भारत की ओलंपियन विनेश फोगाट ने भले ही कुश्ती छोड़ दी हो लेकिन वह अब भी इसे लेकर काफी सक्रिय है। वह अब भी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह अब भी फेडरेशन पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर बृजभूषण के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भारतीय जानता पार्टी… से डरती होगी क्योंकि वह … जैसे को ही पनाह देती है लेकिन एक बात सुन ले बृजभूषण ऊपर वाले की न्याय की चक्की धिम्मी ज़रूर पिसती है पर बहुत बारीक पिसती है। … अंत दूर नहीं भगवान के घर में भूलना मत. और रही कुश्ती की बात ना … जागीर थी ना कभी रहेगी बस वक्त के पहिए पर ध्यान रखना। हम जैसे हजारों- लाखों पहलवानों ने खून पसीने से सींचा है इस कुश्ती को, … जैसे इसका नाश कर दें ऐसा होने नहीं देंगे।” IND vs AUS: शतकवीर ट्रैविस हेड को आउट करके सिराज ने दिया अग्रेसिव सेंडऑफ, गावस्कर बोले- जरूरत नहीं थी, आप विलेन बन गए दरअसल बृजभूषण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह कहा था कि वह भले अध्यक्ष न हो लेकिन फेडरेशन उनके हाथ में ही है। बृजभूषण सिंह से सवाल किया गया कि अब फेडरेशन उनके हाथ से निकल गई है। उन्होंने कहा, ‘कुश्ती संघ हमारे पास कैसे नहीं है। आपका आदमी है क्या? ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा है। हमारा आदमी है।’ प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कुश्ती इसके कब्जे में है। फिर भी आपकी सरकार सो रही है और कोई एक्शन इसके ख़िलाफ़ नहीं लेती है। भारतीय जानता पार्टी तेरे से डरती होगी क्योंकि वह तेरे जैसे को ही पन्हा देती है लेकिन एक बात सुनले बृजभूषण ऊपर वाले की न्याय की… बृजभूषण सिंह ने इसके बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भी ताना दिया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का सत्यानाश हो गया। जहां जाएंगे सत्यानाश हो गया। हमारी कुश्ती से हट जाएगी वह ऊपर उठ जाएगा।’ None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Vijay Hazare Trophy: क्या अब भी फिट नहीं मोहम्मद शमी? बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे पहला मैच
KHEL
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.