KHEL

इटली की महिला फुटबॉल विराट कोहली के कारण फिर परेशानी में पड़ी, कहा- पता नहीं क्यूं हर बार…

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शामिल हैं। उनके फैंस दुनिया भर में है। जन्मदिन के मौके पर उन्हें दुनिया के हर कोने से शुभकामनाएं मिली। कोहली को शुभकामनाएं देने वालों में इटली की फुटबॉलर अगाता इसाबेला भी शामिल थीं। हालांकि अगता के लिए हमेशा की तरह कोहली को विश करना परेशानी का कारण बन गया। अगाता विराट कोहली की फैन हैं। वह कई बार कोहली के लिए पोस्ट कर चुकी हैं और इसके लिए चर्चा में आ चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर कोहली को जन्मदिन की बधाई दी। और साथ ही शुभकामनाएं दी। इस पोस्ट के दो घंटे बाद ही उन्होंने एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि एक बार फिर विराट कोहली के कारण उन्हें नकारात्मक चीजों का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हर बार जब भी मैं विराट कोहली और क्रिकेट को लेकर कुछ भी पोस्ट करती हूं तो कोई न कोई ऐसा होता है जो कि नकारात्मक चीजें लेकर आता है। मुझे समझ नहीं आता ऐसा क्यों होता है। नमस्ते।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने का इमोजी भी पोस्ट किया। Every time I post something about Virat Kohli or cricket, there’s always someone bringing negativity. I honestly don’t understand why. Namaste ?? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.