NATIONAL

हिंदुओं को जाति में बांटा, मुस्लिम जातियों का क्या? कांग्रेस के लिए धर्मसंकट ना बन जाए यह सवाल

हरियाणा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कांग्रेस पर एक बड़ा हमला किया गया है। प्रधानमंत्री ने दो टूक बोल दिया है कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम करती है, उन्होंने जोर देकर कहा है कि हिंदू समाज को बांटने का और उन्हें लड़वाने का काम देश की सबसे पुरानी पार्टी लगातार कर रही है। बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां तक कह दिया कि कांग्रेस कभी भी मुस्लिम जातियों की बात नहीं करती, उसका उद्देश्य सिर्फ हिंदुओं को बांटना है। अब पीएम मोदी का यही बयान सियासत में एक बड़ा उबाल लेकर आ गया है। आजाद भारत में अभी तक इस मुद्दे पर कभी भी ज्यादा चर्चा देखने को नहीं मिली। नेताओं ने भी हमेशा हिंदू जातियों का ही जिक्र किया है, किसी को ओबीसी का वोट चाहिए तो कोई किसी दूसरे समुदाय के पीछे पड़ा है, लेकिन बात जब मुस्लिम वोट बैंक की आती है, सभी को एकमुश्त तरीके से अपने पाले में चाहिए। लेकिन शायद यह नेता और आम जनता भूल चुकी है कि मुस्लिम समाज में भी हिंदुओं की तरह अलग-अलग जातियां हैं, मुस्लिम समाज में भी दलित होते हैं, ओबीसी होते हैं, सवर्ण होते हैं, बस उनका नाम अलग रहता है। असल में इस्लाम धर्म को मूल रूप से दो संप्रदाय में बांटा गया है- एक रहता है सुन्नी समाज तो दूसरा कहलाता है शिया समाज। अभी दोनों ही समाज में कुल तीन जातियां मुस्लिम की देखी गई हैं- पहले जाति का नाम है अशरफ, दूसरी जाति का नाम है- अजलाफ, वहीं तीसरी जाति को कहते हैं अरज़ाल। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.