NEWS

US President Elections 2024: कमला हैरिस से 'डर' गए डोनाल्ड ट्रंप, 10 सितंबर से क्यों भाग रहे? किसकी धमकी से रोचक हुआ डिबेट

Kamala Harris News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की नवंबर की तारीख से पहले ही डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के धुरंधर कैंडिडेट में एक के सुर बदलते दिख रहे हैं. 10 सितंबर को यानी अगले महीने सोमवार को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस के साथ बहस से बाहर निकलने की धमकी दे दी है. तो क्या यह मानकर चला जाए कि वे इस पारंपरिक, नियमानुसार होने वाली डिबेट में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे और यह रद्द हो जाएगी? वाइट हाउस के लिए अपनी तीसरी बोली लगा रहे ट्रंप ने यहां तक कह दिया- “मैं उस नेटवर्क (CNN) पर कमला हैरिस के खिलाफ बहस क्यों करूंगा?” कमला हैरिस की टीम ओर से इस डिबेट में ओपन माइक्रोफोन की वापसी की मांग की गई जबकि डोनाल्ड ट्रंप की टीम इसके उलट मांग कर रही है. ट्रंप की ओर से बहस न करने की धमकी दी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह बात लिखते हए नेटवर्क पर पक्षपात और भेदभाव का भी आरोप लगाया. हैरिस खेमे ने ट्रंप से की दो टूक, म्यूट बटन के पीछे छिपना बंद कर देना चाहिए ट्रम्प खेमे के वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर का कहना है कि वे पहले ही CNN की जून की बहस जैसी ही शर्तों पर सहमत हो चुके हैं जिसमें म्यूट माइक्रोफोन थे फिर इसे बदल क्यों रहे हैं. हैरिस खेमे से ब्रायन फॉलन का कहना है कि ब्रॉडकास्टर पूरे कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवारों के माइक्रोफोन को चालू रखे. फॉलन ने यहां तक कह दिया कि ट्रम्प को म्यूट बटन के पीछे छिपना बंद कर देना चाहिए. ट्रम्प ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं शायद इसे चालू रखना पसंद करुंगा लेकिन सहमति इस बात पर थी कि यह पिछली बार की तरह ही होगा. ट्रम्प ने कहा, “मैं इस पर और ज्यादा समय नहीं लगा रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी एक बहस की तैयारी में लगा रहा हूं. US President Election 2024: कमला हैरिस को असल लड़ाई से पहले पार करनी होंगी खाई, इन मसलों पर कैसे निपटेंगी 4 सितंबर की बहस से हैरिस ने कर दिया था मना… ट्रम्प ने 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज की एक और बहस का प्रपोज किया था लेकिन हैरिस ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया था. पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन के रेस से हटने के बाद हैरिस डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बनीं. तब उन्होंने कहा था कि वे 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित बहस में शामिल होंगी ही जिसे बाइडन और ट्रंप ने पहले ही सहमति दी हुई थी. (रॉयटर्स से इनपुट के आधार पर) मुंबई की नगमा, पाकिस्तान में निकाह कर बनी सनम, पुलिस ने खंगाला तो हक्की बक्की Tags: Donald Trump , Kamala Harris , US President , US Presidential Election 2024 , World news वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर बच्चों के लिए गाय, भैंस या बकरी...किसका दूध है सबसे बेस्ट? एक्सपर्ट ने खोला राज जहीर इकबाल से शादी के 2 महीने बाद घर बिकने पर सोनाक्षी ने दी सफाई, तो भाई लव ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- 'अलग-अलग वर्जन' इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को पहनाया गया 4.5 लाख का वस्त्र, देखें तस्वीरें इस हल्दी के हैं गजब के फायदे, इन बीमारियों में रामबाण; जड़ से खत्म करने की है क्षमता हर बेटे को अपने पापा से जरूर कह देनी चाहिए ये 5 बातें, दिल को रहेगी तसल्ली, कभी नहीं होगा पछतावा, क्‍या आपने कहा? पहले एपिसोड से शुरू होता है सस्पेंस, दिमाग घुमा देगी ये दमदार सीरीज, IMDb रेटिंग जान तुरंत देखने बैठ जाएंगे आप मोटापे का दुश्मन है शहद, बस सही तरह से करें सेवन, ऐसे बनाएं डाइट का हिस्सा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.