NEWS

DDA Housing Scheme : फ्लैट के लिए आसानी से मिलेगा लोन, डीडीए ने किया है ये खास प्रबंध

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी तीन नई आवास योजनाओं (DDA Housing Scheme) के तहत फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. डीडीए इस वीकएंड से सभी साइटों पर आवास मेला और ऋण शिविर लगाने का फैसला किया है ताकि लोगों को घर खरीदने में मदद मिल सके. इन शिविरों में डीडीए के कर्मचारियों के साथ सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी भाग लेंगे. द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 5,400 फ्लैटों तो सस्ता घर योजना के तहत 34000 घरों की बिक्री डीडीए कर रहा है. नरेला और द्वारका में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि ऋण जारी करने की प्रक्रिया में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं होगी, लेकिन डीडीए के कर्मचारी इच्छुक खरीदारों का मार्गदर्शन करने के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे. यह पहल डीडीए द्वारा सभी साइटों पर पहले से स्थापित हेल्पडेस्क के अतिरिक्त है. अधिकारियों ने बताया कि डीडीए के कॉल सेंटर पर हर दिन 900-1,000 कॉल्स आ रही हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में चार से पांच गुना अधिक हैं. ये भी पढ़ें- UPI के बाद आरबीआई ला रहा है ULI, फटाफट मिलेगा लोन, क्या है रिजर्व बैंक का प्लान द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 में 700 पंजीकरण डीडीए के अनुसार, द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए अब तक लगभग 700 पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं. इन फ्लैटों की नीलामी 24-26 सितंबर को होगी, और उनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये तय की गई है. सस्ता घर योजना में भी मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया इसके अलावा, डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 5,400 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिसके लिए 1,189 पंजीकरण हुए हैं. वहीं, सस्ता घर योजना के तहत रियायती दरों पर पेश किए गए 34,000 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के लिए 2,055 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. डीडीए की यह नई पहल लोगों को किफायती दरों पर अपना घर खरीदने का एक सुनहरा मौका प्रदान कर रही है. ऋण शिविरों का आयोजन और सभी साइटों पर हेल्पडेस्क की उपलब्धता ने लोगों को काफी राहत दी है. Tags: Bank Loan , Business news , Delhi developmet authority , Delhi news , Own flat 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.