NEWS

तेजी से आ रही थी वंदे भारत..पटरी पर थी ये चीजें, अचानक पड़ी ड्राइवर की नजर, हलक में आ गई 375 यात्रियों की जान

राजस्थान के पाली में वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश का एक गंभीर मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया था, जिससे ट्रेन बेपटरी हो सकती थी. 23 अगस्त की रात करीब साढ़े 8 बजे, अहमदाबाद से जोधपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन इस ब्लॉक से टकरा गई. हालांकि, अच्छी बात रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. उस समय ट्रेन में करीब 375 यात्री सफर कर रहे थे, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी. घटना के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर रुकी और फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2023 को भीलवाड़ा में भी वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी. उदयपुर-जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत के ट्रैक पर अज्ञात बदमाशों ने पत्थर और लोहे के सरिए रख दिए थे, लेकिन समय रहते लोको पायलट ने स्थिति को भांप कर ट्रेन को रोक दिया था. क्या था मकसद? इस साजिश के पीछे का उद्देश्य दुर्घटना कर जनहानि और रेलवे राजस्व को नुकसान पहुंचाना था. घटना के दौरान ट्रेन का इंजन सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गया, जिससे ट्रेन के रेल गार्ड को नुकसान पहुंचा और ट्रेन लगभग 7 मिनट लेट हो गई. पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहले भी हुई थी ऐसी कोशिश इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन के खिलाफ ऐसी ही साजिशें रची जा चुकी हैं. भीलवाड़ा के पास एक घटना में, लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई, और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. पटरी पर पत्थर और लोहे के सरिए लगे थे, लेकिन समय रहते अनहोनी टल गई थी. ये भी पढ़ें: जन्नत’ से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल Tags: Indian railway , Local18 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर बच्चों के लिए गाय, भैंस या बकरी...किसका दूध है सबसे बेस्ट? एक्सपर्ट ने खोला राज जहीर इकबाल से शादी के 2 महीने बाद घर बिकने पर सोनाक्षी ने दी सफाई, तो भाई लव ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- 'अलग-अलग वर्जन' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.