NEWS

ममता के लिए 'गले की फांस' की तरह है नबन्ना, कोलकाता कांड में भी नहीं छोड़ रहा पीछा, आखिर क्या है यह?

कोलकाता: कोलकाता आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल मचा हुआ है. छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार 27 अगस्त को कोलकाता में ‘नबन्ना अभिजान’ या नबन्ना (राज्य सचिवालय) तक मार्च का आह्वान किया है. इसे देखते ही पूरे इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. टीएमसी ने इस प्रदर्शन को BJP का साजिश बताया है. कोलकाता पुलिस के अनुसार ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा है. इसे पार पाना छात्रों के लिए बेहद कठिन है. पढ़ें- Kolkata Doctor Murder Case: क्या छात्रों से डरीं ममता? किले में तब्दील नबन्ना, 6000 जवान तैनात, तीन लेयर की सुरक्षा आखिर नबन्ना अभिजान है क्या? बता दें कि पहले बंगाल का सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग में हुआ करता था. लेकिन जब 2011 में ममता बनर्जी सरकार में आई तो उन्होंने हावड़ा में हुबली नदी के किनारे बिल्डिंग को सचिवालय बनाया और उसे नबान्न नाम दिया. नब से मतलब है नया. बीजेपी ने ममता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को नबान्न चलो अभियान नाम दिया था. इसके बाद वामपंथी छात्र संगठनों ने भी नबन्ना अभियान चलाया था. मालूम हो कि नबन्ना एक बिल्डिंग है, जो हावड़ा में है. इसकी शुरुआत साल 2013 में की गई थी और 14 मंजिला इमारत है. यहां सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर मुख्यमंत्री का ऑफिस है और माना जाता है कि 13वें फ्लोर में चीफ और होम सेकेट्री का ऑफिस है. वहीं. चौथे और पांचवें फ्लोर पर कई विभाग हैं. कोलकाता कांड में भी नहीं छोड़ रहा पीछा गौरतलब है कि नौ अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. छात्रा के परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के प्रिसिंपल (जो उस वक़्त संदीप घोष थे) और दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें फ़ोन पर बताया कि ‘उनकी बेटी ने आत्महत्या’ कर ली है. इस घटना के सामने आने के बाद ममता सरकार लगातार सवालों में है. अब छात्रों ने नबन्ना मार्च का आह्वान कर के उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. Tags: Kolkata News , Mamta Banarjee 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.