NEWS

हरियाणा विधानसभा चुनावः इस दिन आएगी भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट, मंत्री मनोहर लाल ने किया कन्फर्म

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections 2024) के लिए अब तक किसी भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, सभी पार्टियों की तरफ से मंथन जारी है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्दी ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होंगी. उधर, भाजपा की पहली लिस्ट 28-29 अगस्त को आने की उम्मीद है. सूबे के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के करनाल में जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया., दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों की एक सूची बनी है और काफी लोग अपना बायोडाटा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होने के बाद 28 या 29 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी. हरियाणा में फिर से सरकार बनाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि अगर-मगर का मैं जवाब नहीं देता हूं और निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है. उधर, कंगना रनौत के बयान पर मनोहर लाल खट्टर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना की किसी बात का जवाब मैं नहीं से सकता. ना मेरी कंगना से बात हुई है और ना ये पार्टी का अधिकृत बयान है. कंगना ने क्या बयान दिया, ठीक दिया है, गलत दिया है ये वो जानें. पार्टी उनसे बात करेगी. 15 सीटों पर सिंगल नाम का पैनल सूत्रों से पता चला है कि भाजपा की पहली लिस्ट में ही 60 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. बचे हुए उम्मीदवारों की भी एक-दो दिन बाद ही सूची जारी होगी. हरियाणा से 15 से ज्यादा उम्मीदवारों का सिंगल नाम पैनल भेजा गया है. भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व में रहे मंत्री और मौजूदा मंत्री समेत विधायकों की टिकट कट सकती है और नए चेहरों पर पार्टी दांव खेल सकत है. लोकसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों एवं पूर्व सांसदों पर को भी बीजेपी टिकट दे सकती है. Haryana Elections 2024: हरियाणा में बदल सकती है चुनाव की तारीख, 6 दिन पहले हो सकती है वोटिंग कई गुटों में टिकट के लिए लॉबिंग हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर, सीएम नायब सिंह सैनी, राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गुट अपने अपने चेहेतों के लिए टिकट चाहते हैं और लॉबिंग कर रही हैं. किरण चौधरी अपनी बेटी के लिए टिकट चाहती हैं. वहीं, राव इंद्रजीत सिंह भी अपनी बेटी आरती को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. ऐसे ही कई नाम हैं जो अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे हैं. Tags: Haryana Assembly Election 2019 , Haryana Election , Haryana election 2024 , Haryana news live , Haryana News Today , Manohar Lal Khattar 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.