NEWS

UPS : रिटायर होने पर आपको लमसम कितना पैसा मिलेगा? देखें 25 साल नौकरी का आंकड़ा

नई दिल्ली. 20 साल एक बार फिर कर्मचारियों की पेंशन का भूत बाहर निकल आया है. साल 2004 में केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था (OPS) को खत्‍म कर नई पेंशन स्‍कीम (NPS) लागू की थी. इसे अमल में लाए जाने के बाद से ही लाखों कर्मचारी और उनके संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. अब दो दशक बाद मोदी सरकार ने इसमें सुधार करते हुए यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (UPS) पेश किया है. यूपीएस में एक बात को लेकर कर्मचारी सबसे ज्‍यादा सवाल उठा रहे हैं कि रिटायरमेंट पर हमारे हाथ में कितना पैसा आएगा. इस पर सरकार ने कुछ स्‍पष्‍ट नहीं बताया है. फिलहाल सरकार की ओर से जितनी जानकारी दी गई है, उसमें रिटायरमेंट पर एकमुश्‍त राशि देने का दो फॉर्मूला बताया गया है. सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि कर्मचारी के रिटायर होने पर ग्रेच्‍युटी का पैसा मिलेगा और उसके साथ एक तय फॉर्मूले के तहत और एकमुश्‍त राशि दी जाएगी. हम आपको एक केस स्‍टडी के जरिये भी इसकी जानकारी देते हैं कि 25 साल तक नौकरी करने वाले को आखिर रिटायरमेंट पर कितना पैसा हाथ में मिलेगा. ये भी पढ़ें – फिर तो UPS से बेहतर है NPS! यहां करोड़ों रुपये गंवाकर मिलेंगे बस कुछ हजार, इस स्‍कीम में क्‍या है सबसे बड़ा झोल? जमा किए गए पैसे का क्‍या होगा इस बारे में सरकार ने स्‍पष्‍ट रूप से नहीं बताया है, लेकिन कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार कर्मचारी और अपनी ओर से जमा किए गए फंड और उस पर मिले ब्‍याज का पैसा वापस नहीं करेगी. इसके एवज में ही सरकार ने रिटायरमेंट पर मिलने वाली एकमुश्‍त राशि का एक फॉर्मूला पेश किया है. केंद्रीय कर्मियों की राष्‍ट्रीय परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्र से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका साफ कहना था कि हमारी मांग यही थी कि कर्मचारी की ओर से जमा किया पूरा पैसा वापस मिले, लेकिन सरकार एक तय फॉर्मूले पर एकमुश्‍त राशि देने पर सहमत हुई है. कितना बनेगा ग्रेच्‍युटी का पैसा ग्रेच्‍युटी का कैलकुलेशन आपकी हर महीने 15 दिन की सैलरी के आधार पर किया जाता है. इसका फॉर्मूला होता है, आपकी कुल सेवा अवधि को आखिरी सैलरी से गुणा करके उसे फिर 15 दिन से गुणा किया जाता है और आखिर में 26 से भाग कर दिया जाता है. इस तरह अगर किसी कर्मचारी की रिटायरमेंट के समय आखिरी सैलरी 1.30 लाख रुपये है. कर्मचारी ने 25 साल की सेवा की है तो उसकी कुल ग्रेच्‍युटी 18.75 लाख रुपये बनेगी, जो रिटायरमेंट पर दी जाएगी. नए फॉर्मूले में कितना बनेगा लमसम सरकार ने यूपीएस में लमसम अमाउंट के लिए एक और फॉर्मूला पेश किया है. इसमें बताया है कि कर्मचारी को उसके हर 6 महीने की सेवा पूरी करने पर सैलरी का 10 फीसदी जोड़कर दिया जाएगा. मान लेते हैं किसी कर्मचारी ने 25 साल नौकरी की और पूरी अवधि में उसकी औसत सैलरी 80 हजार रुपये रही है. इस लिहाज से 25 साल में 50 छमाही बनेगी और हर छमाही तक 80 हजार के हिसाब से कुल 4.80 लाख रुपये सैलरी मिलेगी. अब एक छमाही में मिली कुल सैलरी का 10 फीसदी देखें तो 48 हजार रुपये होगा. इसे हम 50 छमाही से गुण कर देते हैं. इस तरह, कुल लमसम अमाउंट बना 24 लाख रुपये. कुल कितना पैसा हाथ में आएगा जैसा कि सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिटायरमेंट पर सुपरएन्‍युएशन के रूप में ग्रेच्‍युटी के अलावा लमसम अमाउंट दिया जाएगा. इसी आधार पर हमने ऊपर दोनों का कैलकुलेशन किया है. अब ग्रेच्‍युटी और लमसम अमाउंट को जोड़ दिया जाए तो 24 लाख प्‍लस 18.75 लाख रुपये करने पर कुल रकम होगी 42.75 लाख रुपये. इस तरह 25 साल नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट पर आपके हाथ में कुल 42.75 लाख रुपये हाथ में आएंगे. Tags: Business news , Pension fund , Pension scheme गोड्डा में भारी बारिश से ये सड़क बनी नदी, जान खतरे में डालकर लोग पार करने को मजबूर क्रिकेटर संग प्यार हुआ नाकाम, फिर 2 शादीशुदा एक्टर के इश्क में हुईं बदनाम, 49 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका बिहार के इस गांव में शुरू हुआ गोबर गैस प्लांट, महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा 2 महीने में तैयार हो जाती है यह सब्जी, गिनते-गिनते थक जाएंगे कमाई, सेहत के लिए होती है लाभदायक बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कपास के खेत में भर गया पानी, फलन कमजोर, जानें बचाव के उपाय बिहार का यह किसान बिचड़ा तैयार कर कमा रहा अच्छा मुनाफा, प्राकृतिक खाद का करते उपयोग 'जुआ कभी फलता नहीं', हनी ईरानी ने जब चुना ताश का पत्ता, जावेद अख्तर ने लकी बता कर ली शादी, अब तलाक पर कसा तंज सलमान खान संग काम कर हुईं मशहूर, करियर के पीक पर उठाया ऐसा कदम, 7 साल के अंदर खत्म हुआ एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.