NEWS

चिंचपेटी से तनमनी हार तक, मुंबई के इस मार्केट में नेकलेस सिर्फ 50 रूपए से शुरू

मुंबई: पैठनी हो या ऑफिस का फॉर्मल लुक, पर्ल साड़ी, डूल किसी भी आउटफिट पर बहुत अच्छे लगते हैं. अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके ज्वेलरी कलेक्शन में मोती की ज्वेलरी जरूर होनी चाहिए. ये आभूषण मुंबई में विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध हैं. लेकिन एक ऐसी जगह है जहां आप महज 50 रुपये में खूबसूरत, आकर्षक मोती के गहने खरीद सकते हैं. पर्ल नेकलेस कहां से खरीदें मोती के आभूषण किसी भी समारोह और किसी भी पोशाक में न केवल खूबसूरत बल्कि शाही लुक भी देते हैं. चाहे वह कान में एक स्टड हो या गर्दन के चारों ओर एक नाजुक हेडपीस, ये गहने इतने सुंदर लगते हैं कि सचमुच मंत्रमुग्ध कर देते हैं. हम केवल नथ और मोती का उपयोग करते हैं. आजकल साड़ी या विभिन्न ड्रेस पर भी मोती के आभूषण डिजाइन किए जाते हैं. मुंबई का फेमस विले पार्ले मार्केट मुंबई में विले पार्ले मार्केट बजट अनुकूल कीमतों पर बनु नाथी से लेकर पेशवाई नाथी तक विभिन्न प्रकार के मोती आभूषण प्रदान करता है. आप यहां 50 से 500 रुपए में जी भरकर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां का तनमनी हारा ग्राहकों द्वारा विशेष रूप से पसंद किया जाता है. इस हार में मोतियों की माला की 3-4 परतें होती हैं. नौवारी, सहवारी या किसी भी साड़ी पर तनमनी नेकलेस देखने को मिलता है. साथ ही यहां अलग-अलग सिंगल और डबल मोती के हार भी उपलब्ध हैं. चोकर नेकलेस के डिजाइन आजकल चोकर का चलन है. विले पार्ले मार्केट में आपको अलग-अलग डिजाइन के चोकर्स मिल जाएंगे. ये मोती चोकर्स न केवल कठपादरा साड़ियों पर बहुत खूबसूरत लगते हैं, बल्कि आप इन्हें आधुनिक पोशाकों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चिंचपेटी नेकलेस नौवारी साड़ी पर खूबसूरत दिखने वाला चिंचपेटी नेकलेस भी यहां मिलते हैं. साथ ही विभिन्न आकर्षक मोती की चूड़ियां भी यहां उपलब्ध हैं. हरे चूड़े में उपयोग के लिए मोती की माला भी मिल सकती है. इसके अलावा, मोती, माणिक और अन्य पत्थरों का उपयोग करके शानदार कढ़ाई वाली चूड़ियाँ ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. पर्ल कमर बेल्ट भी यहां देखी जाती हैं. तो अगर आप बजट के अनुकूल कीमतों पर सुंदर मोती के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आप निश्चित रूप से विले पार्ले बाजार से खरीदारी कर सकते हैं. Tags: Local18 , Mumbai News Unique Elephants: हाथी एक-दूसरे को पुकारते उनके नाम से, इस खास आवाज का करते हैं इस्तेमाल! एमपी के इस बस स्टैंडों पर पनप रहा बीमारी फैलाने वाला मच्छर, यात्री परेशान डिंपल कपाड़िया की 30 साल पुरानी फिल्म, जिसने लूट लिया था बॉक्स ऑफिस, 6 गुना कमाई से मेकर्स की हो थी चांदी ऐतिहासिक है UP का ये महल, यहां टूरिस्ट की लगती है कतारें, ब्रिटिश महारानी की याद में था बना बिहार का पहला सुपर कंप्यूटर परम बुद्ध बनकर हुआ तैयार, सेकेंडों में होगा घंटों का काम, जानिए खासियत श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर करनी है खरीदारी तो यह मार्केट है बेस्ट, सस्ते में मिल जाएगा कान्हा जी का सारा आइटम किसानों के लिए बड़े काम के हैं ये पांच कृषि यंत्र, पैसा और समय दोनों की होगी बचत डायबिटीज, पीलिया और गठिया का काल है ये चमत्कारी बेल, मूत्र संबंधी रोग में भी कारगर ATS कमांडो के पहरे में पैदा होंगे कान्हा, छावनी में तब्दील हुआ जन्म स्थान, ढाई हजार सुरक्षाकर्मी तैनात None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.