NEWS

32 पुरुष और 1 महिला, फोन पर होता था सारा खेल, मुंबई से बेचा जाता था 'सुनहरी रात' का सामान

मुंबई: इन दिनों ड्रग्स की दुनिया में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. ड्रग्स माफिया लोगों को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ढकेलने के लिए तमाम तरह के ड्रग्स मार्केट में ला रहे हैं. लोगों को फंसाने के लिए अब इंटरनेट का भी उपयोग किया जा रहा है. ड्रग्स से ही जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रायगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर शाम अलीबाग के एक रिसॉर्ट से अवैध रूप से संचालित हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को सेक्स ड्रग्स बेचा जा रहा था. कॉल सेंटर के करीब 33 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. VOIP और अन्य माध्यमों से इंटरनेट कॉल का उपयोग करके अमेरिकी नागरिकों से संपर्क किया जाता था और उन्हें सेक्स उत्तेजना दवाएं बेचने की पेशकश करके उनसे पैसे ठगे जा रहे थे. यह ड्रग्स अमेरिका में बैन होता था. पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case LIVE: नींद के लिए तड़प रहा संजय रॉय, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल के घर पहुंची CBI रिसॉर्ट में हो रहा था सारा खेल रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घर्गे ने बताया कि अलीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीबाग तालुका के परहुर गांव में नेचर एज रिसॉर्ट में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. इंस्पेक्टर केपी सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिसॉर्ट पर छापा मारा, जहां कॉल सेंटर में काम करने वाले 32 पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. कॉल सेंटर का संचालन रोहित बुटाने नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसकी तलाश की जा रही है. ऐसे बेचा जाता था सेक्स ड्रग्स कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करते थे और खुद को अमेरिकी फार्मा कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे. वे वियाग्रा, सियालिस और लिविट्रो जैसी सेक्स उत्तेजक दवाइयां बेचने की पेशकश करते थे. इसके बाद आरोपी गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान स्वीकार करते थे. इसके बाद कर्मचारी गिफ्ट कार्ड की रकम को भारतीय मुद्रा में भुनाते थे और हवाला के जरिए मुख्य आरोपी बुटाने को ट्रांसफर कर देते थे. Tags: Maharashtra News , Mumbai News नोएडा के इस कैफे में जाते ही खुश हो जाएगा दिल, मिलेगा परफेक्ट पिज्जा, बेस्ट डेजर्ट और कमाल एंबिएंस Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के जन्म स्थान के मुख्य प्रवेश द्वार से निकली भव्य शोभायात्रा, दूर-दूर से बुलाए गए हैं कलाकार ब्रेन ट्यूमर के बावजूद लड़की ने KBC में जीते 50 लाख रूपए, Big B ने भी दिया खास तोहफा Janmashtmi 2024: ये हैं कानपुर के फेमस श्रीकृष्ण मंदिर, जन्माष्टमी में जरूर करें दर्शन जन्माष्टमी के दिन मखमली पोशाक धारण करेंगे भगवान कृष्ण, उज्जैन के इस मंदिर में नाथद्वारा और सूरत से मंगवाई श्रृंगार सामग्री पैर गंवाया, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, पैरालंपिक में चमकने को तैयार हैं अनिता चौधरी सायनाइड से भरी पड़ी है यह खारी झील, मन मोह लेता है इसके सूर्यास्त का नजारा, साइंटिस्ट के लिए है रहस्य सिर से पांव तक औषधीय गुणों से लदा है ये फल, भगवान कृष्ण के नाम से है सीधा संबंध, 5 बीमारियों का जानी दुश्मन तीज की शॉपिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, मिलेंगे लेटेस्ट डिजाइन और कलेक्शन, मात्र इतने से रेंज शुरू None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.