NEWS

Balochistan Attack: बंदूकधारियों ने हाईवे पर बसों को रोका, सबसे मांगी आईडी, फिर 23 लोगों को मार दी सरेआम गोली, हत्याओं से दहला पाक

मूसाखेल (बलूचिस्तान). पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ बंदूकधारियों ने हाईवे पर बसों को रोककर उनमें सवार यात्रियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया गया कि हमलावरों ने मूसाखेल जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद बसों और गाड़ियों को रोककर यात्रियों की पहचान पत्र की जांच करने के बाद उनको ट्रकों और बसों से उतार दिया और फिर गोली मार दी. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हथियारबंद लोगों ने 10 गाड़ियों में आग भी लगा दी. खबरों में कहा गया कि जिन लोगों की हत्या की गई वे सभी पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं. ‘आतंकवादी वारदात’ इस वारदात के बाद सहायक आयुक्त नजीब काकर ने पाकिस्तानी अखबार से इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में मारे जाने वाले सभी लोग पंजाब प्रांत के थे. शवों को अस्पताल ले जाने के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं थीं. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘आतंकवादी हरकत’ बताया. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना जताई और कहा कि प्रांतीय सरकार आतंकवादियों और उनके साथियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का काम करेगी. ⚡️BREAKING: BLA Rebels attacked Bela military camp in Turbat, Balochistan Militants took the camp under control late night. Casualties are believed to be in high double figures. pic.twitter.com/imMJ8lf8cc — Sputnik India (@Sputnik_India) August 26, 2024 ‘निर्दोष यात्रियों की हत्या’ वहीं पाकिस्तान के संघीय मंत्री अताउल्लाह तरार ने हमले की कड़ी निंदा की. पीएमएल-एन द्वारा पोस्ट किए गए एक्स पर एक बयान में उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मूसाखेल के पास निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाकर क्रूरता दिखाई. उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके मददगारों का ऐसा अंत होगा, जो दूसरों के लिए एक उदाहरण साबित होगा. पाक‍िस्‍तान में पुल‍िस पर डाकुओं का हमला, बरसाए रॉकेट, 11 पुल‍िस अध‍िकार‍ियों की मौत, कई अब भी लापता पहले भी हुई है ऐसी वारदात डॉन अखबार के मुताबिक मूसाखेल का ताजा हमला पंजाब के लोगों को निशाना बनाकर की गई इसी तरह की घटना के लगभग 4 महीने बाद फिर हुआ है. अप्रैल में नोशकी के पास एक बस से 9 यात्रियों को उतार दिया गया था और बंदूकधारियों ने उनकी आईडी जांचने के बाद गोली मार दी थी. वहीं पिछले अक्टूबर में अज्ञात हमलावरों ने बलूचिस्तान के केच जिले के तुर्बत में पंजाब के छह मजदूरों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इन हत्याओं को टारगेट किलिंग बताया था. Tags: Brutal Murder , Pakistan news , Pakistan News Today , Terror Attack सिर्फ इस जगह मिलती है यह स्पेशल चाट, खास चीजों से होती है तैयार, कीमत सिर्फ 20 रुपये जन्माष्टमी के दिन एमपी के इस मंदिर में हर साल होता है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देखें PHOTOS छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला रहस्यमयी चित्र, गुफा में आदिमानव के निशान, पुरातत्वविद् ने किया ये दावा पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई धान की फसल पर मंडराने लगा टंग्रो वायरस का खतरा! तो मात्र 10 रुपए के बल्ब से करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार 2 घंटे में चढ़ जाता है इस मेहंदी का रंग, 35 साल से है मशहूर, लगाते ही दोगुने सुंदर दिखेंगे हाथ! बेहद खास हैं राधा-कृष्ण के ये मंदिर, यहां दर्शन मात्र से हर पूरी होती है हर मन्नत! जानें मान्यता किसान के लिए फायदे का सौदा बनी इस मिर्च की खेती, पूरे साल बाजार में रहती है डिमांड; जानें खासियत यहां मानसिक और शारीरिक समस्याओं की हो जाती है छुट्टी, ऋषिकेश की तर्ज पर रांची में बना योगा सेंटर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.