NEWS

हिजबुल्लाह के रॉकेट को हवा में फोड़ जश्न न मनाए इजरायल, आयरन डोम को ध्वस्त कर सकती है ईरान की यह मिसाइल

नई दिल्ली: हिजबुल्लाह और इजरायल में फिर जंग छिड़ गई है. फिलिस्तीन में हमास संग लड़ रहा इजरायल अब हिजबुल्लाह को पानी पिलाने में जुट गया है. हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर रॉकेट-मिसाल की बरसात कर दी. मगर इजरायल के आयरन डोम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर करीब 300 रॉकेट, ड्रोन और मिसाइल दागे, मगर बेंजामिन नेतन्याहू के आयरन डोम ने पलक झपकते ही हवा में ही सारे मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया. हिजबुल्लाह के रॉकेट को हवा में उड़ाकर इजरायल खुश हो रहा होगा, जश्न मना रहा होगा, मगर हकीकत यह है कि अभी तो हिजबुल्लाह के आका से पाला ही नहीं पड़ा है. भले ही हिजबुल्लाह के पास ऐसे मिसाइल नहीं हैं, जो आयरन डोम को भेद इजरायल में कत्लेआम मचा दे, मगर उसके आका के पास है. ईरान के पास एक ऐसी मिसाइल है, जिसके वॉर से बच पाना आयरन डोम के बस की बात नहीं. ईरान की यह मिसाइल इजरायल के आयरन डोम को चुटकी में ध्वस्त कर सकती है. ईरान के उस अचूक हथियार का नाम है- खुर्रमशहर मिसाइल या खोर्रमशहर मिसाइल. खोर्रमशहर मिसाइल ईरान की एक तरह से ब्रह्मास्त्र है. अगर ईरान को लगा कि पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है तो वह इजरायल के खिलाफ इसका इस्तेमाल करने में जरा भी देर नहीं करेगा. खोर्रमशहर मिसाइल ईरान की सबसे खतरनाक और अचूक हथियार है. इसे ईरान के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इजरायल को निशाना बनाने में सक्षम ईरान की यह घातक खोर्रमशहर मिसाइल एक मीडियम रेंज की की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका टेस्ट जनवरी 2017 में ईरान ने किया था. यह 2,000 किमी दूरी तक जाकर टारगेट को तबाह कर सकती है. यह मिसाइल अपने साथ 1,800 किलोग्राम हथियार ले जा सकती है और इसकी लंबाई 13 मीटर है. इससे किसी भी परमाणु हथियार ले जाया जा सकता है और टारगेट को तबाह किया जा सकता है. ईरान के पास खुर्रमशहर बैलिस्टिक मिसाइल के चार वर्जन हैं. कितनी खतरनाक है यह मिसाइल? खुर्रमशहर मिसाइल के लेटेस्ट वर्जन को ईरान ने पिछले साल दुनिया के सामने पेश किया था. ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल बेड़े में खुर्रमशहर सबसे भारी पेलोड वाली मिसाइल है. इसका चौथा वर्जन तो और भी खतरनाक है. इसमें एक साथ कई वॉरहेड लगाने की भी व्यवस्था है. इस तरह से ईरान एक ही अटैक में इजरायल के कई टारगेट्स को तबाह कर सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि इस हथियार से ईरान इजरायल को अपनी चपेट में जरूर ले सकता है. इसकी पहुंची इजरायली शहर तक आसानी से है. ईरान के इस हथियार के पीछे तानाशाह की तकनीक का कमाल है. इसे नॉर्थ कोरिया की मसूदन बैलिस्टिक मिसाइल की तर्ज पर बनाया गया है. कुछ रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि 500 किलोग्राम (1,100 पाउंड) वजन ले जाने की क्षमता वाली इस मिसाइल की रेंज 4,000 किलोमीटर (2,485 मील) तक है. इजरायल-ईरान में क्यों है तनाव दरअसल, जब से तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या हुई है, तब से ही ईरान और इजरायल आमने सामने हैं. ईरान का आरोप है कि इजरायल की मोसाद ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मगर इजरायल ने अब तक यह नहीं स्वीकार किया है कि उसने ही हमास चीफ की हत्या की है. ईरान तब से ही इजरायल से बदला लेने को तड़प रहा है. फिलहाल, वह हिजबुल्लाह के माध्यम से इजरायल पर अटैक करवा रहा है. रविवार को भी हिजबुल्लाह ने इजरायल पर खूब बमबारी की. मगर इजरायल ने इसे विफल कर दिया. अब माना जा रहा है कि ईरान खुद इजरायल पर अटैक करेगा. Tags: Iran news , Israel , Israel Iran War पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई धान की फसल पर मंडराने लगा टंग्रो वायरस का खतरा! तो मात्र 10 रुपए के बल्ब से करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार 2 घंटे में चढ़ जाता है इस मेहंदी का रंग, 35 साल से है मशहूर, लगाते ही दोगुने सुंदर दिखेंगे हाथ! बेहद खास हैं राधा-कृष्ण के ये मंदिर, यहां दर्शन मात्र से हर पूरी होती है हर मन्नत! जानें मान्यता किसान के लिए फायदे का सौदा बनी इस मिर्च की खेती, पूरे साल बाजार में रहती है डिमांड; जानें खासियत यहां मानसिक और शारीरिक समस्याओं की हो जाती है छुट्टी, ऋषिकेश की तर्ज पर रांची में बना योगा सेंटर UP का अनोखा गांव, यहां हर घर से बिखरती है रसगुल्ले की मिठास, एक सप्ताह तक नहीं होते खराब धान की फसल पर फिर मंडरया इस वायरस का संकट, रोकथाम और इलाज के लिए विशेषज्ञों से जानें बचाव के टिप्स Health: बारिश में खुद का रखें खास ख्याल, बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का खतरा, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.