NEWS

ट्रेन में अचानक हुआ ऐसा हंगामा कि ड्राइवर ने लगा दी ब्रेक, भागे-भागे पहुंची RPF, फिर बची सैकड़ों यात्रियों की जान

सीतामढ़ी. आनंद विहार-सीतामढ़ी गरीब रथ में बीते शनिवार को एक बड़ी घटना होने से बच गया. दरअसल, छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान के पास आनंद विहार-सीतामढ़ी गरीब रथ अचानक आकर रुक गई. यह घटना सुबह 11.30 के आस-पास के हुई. यात्रियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ रेलवे कई और स्टॉफ भी दौड़े. बोगी के पास में पहुंचने पर पता चला कि अंदर से धुआं निकल रही है. आनन-फानन में पहले सारे पैसेंजर को निकाला गया. फिर इलेक्ट्रेशियन ने बोगी में लगे शॉर्ट सर्किट पर काबू पाया. बीते शनिवार को आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाने वाली 04022 आनंद विहार-सीतामढ़ी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य स्थान की तरफ बढ़ रही थी. तभी अचानक ट्रेन के अंदर से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया. धुआं उठता देख यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लेकिन, मौके पर रेलवे कर्मी पहुंच गए और काबू पाने की कोशिश करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के बाद ट्रेन को काफी देर तक गौतम स्थान स्टेशन पर रोक कर रखा गया. ट्रेन की पूरी जांच करने के बाद रेल कर्मचारियों ने ट्रेन को वहां से जाने की हरी झंडी दी. जीआरपी ने कहा है कि ट्रेन जब गौतम स्थान स्टेशन पार कर रही थी तभी दो बोगियों के बीच ज्वाइंट से धुआं निकलने की शिकायत गार्ड को दी गई. धुआं की रफ्तार धीर-धीरे बढ़ रही थी, जिससे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया. गौतम स्थान पर स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा गार्ड व ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा गया. इसके बाद ट्रेन में रखे फायरफाइटर के सहारे आग पर किसी तरह काबू पाया गया. Tags: Bihar News , Indian Railways , Muzaffarpur news इन सब्जियों से मालामाल बन रहे हैं किसान, बाजार में मिल रही है तगड़ी कीमत, लागत-मेहनत भी कम बिहार में मिथिला इडली ने मचाई धूम, लोग अपने नंबर का करते हैं इंतजार, रोज 500 प्लेट बिक्री 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.