NEWS

Chandigarh Manali NH: रोजाना 2 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, ये है शैड्यूल, नहीं होगी परेशानी

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए बड़ी खबर है. 27 से 31 जुलाई तक रोजाना दो घंटे यहां पर ट्रैफिक रोका जाएगा. मंडी से पंडोह के बीच रोजाना दो घंटे वाहनों के पहिए थमे रहेंगे. डीसी मंडी ने यह आदेश जारी किए हैं. दरअसल, नेशनल हाईवे पर 4 मील से 9 मील तक पहाड़ी पर हवा में लटकें बड़े बडे बोल्डरों व चट्टानों को हटाने के लिए हाईवे को बंद किया जाएगा. इन बॉल्डरों और चट्टानों से नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है और इस वजह से अब हाईवे को रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद किया जाएगा. इस दौरान छोटे वाहन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, बड़े वाहनों को एनएच खुलने का इंतजार करना होगा. Manali Cloud Burst: टूटा बिस्तर, अटका टेडी बियर और आंखों में आंसू…मनाली में दर्दनाक मंजर डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एनएचएआई की तरफ से प्रशासन को निवेदन प्राप्त हुआ था कि मंडी से पंडोह के बीच कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. खासकर कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर और चट्टानें पहाड़ी पर लटकी हुई हैं, जो कभी भी गिरकर तबाही मचा सकती हैं. ऐसे में इन पत्थरों और चट्टानों को हटाना जरूरी है. वहीं, कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण मलबा गिरा हुआ है जिसे भी हटाना जरूरी है. मौज में माननीयः हर माह 2.10 लाख रुपये सैलरी, बिना कागज दिखाए मिलते हैं भत्ते, उठ रहे सवाल डीसी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को तुरंत प्रभाव से करने के निवेदन को स्वीकार करते हुए 5 दिनों तक हाईवे को रोजाना दो घंटों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दो घंटे की ब्रेक के दौरान मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले वाया कमांद-कटौला-बजौरा होते हुए जा सकेंगे. यदि कोई कुल्लू से आ रहा है तो वे पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक-डडौर होते हुए जा सकेंगे और वैकल्पिक मार्गों से सिर्फ छोटे वाहनों को जाने की अनुमति होगी. Tags: Chandigarh Manali National Highway , Himachal Pradesh News Today , Manali tourism , Mandi news 15 अगस्त पर जरूर पहुंचे यहां, देखने लायक होता है नजारा, फ्रेंड्स-परिवार के साथ प्लान करें ट्रिप भगवान शिव की पूजा के लिए कैसी हो दीए की बाती? किन चीजों से होती है तैयार, अधिकतर लोग कर बैठते गलती, जानें सही बात Sawan 2024: पूरे सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, कष्टों से रहेंगे दूर...मनचाहे वर की होगी प्राप्ति इंजीनियरिंग करते हुए लगा मॉडलिंग का चस्का, पहले फैशन शो के बाद खूब रोई, 31 सेकंड के ऐड से हुई पॉपुलर गोविंदा की तरह फ्लॉप निकली सुपरस्टार मां-बाप की बेटी, बिजनेसमैन संग शादी करने के लिए छोड़ा दिया करियर, हुईं गुमनाम ऋषि कपूर संग किया पर्दे पर रोमांस, श्रीदेवी-रेखा को दी जबरदस्त टक्कर, फिर भी नहीं मिला भाव तो हुई गुमनाम TV शो से मिला आइडिया, फिर बनाई ऐसी ऐतिहासिक फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर दनादन हुई कमाई, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड सावन में नहीं मिल रहे बेल के पत्ते, तो सीख लें गमले में लगाने का तरीका, शिव-पूजा की बाधा होगी दूर Good News: रंकिणी मंदिर का कायाकल्प करेगी सरकार, बुरूडीह डैम और दलमा पर भी नजर, 15 करोड़ का फंड जारी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.