NEWS

UPI के बाद आरबीआई ला रहा है ULI, फटाफट मिलेगा लोन, क्या है रिजर्व बैंक का प्लान

बेंगलुरु. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है. इसके जरिए पैसा भेजना बहुत आसान हो गया है. अब आरबीआई (RBI) डिजिटल क्रेडिट के जरिए बड़े बदलाव लाने की तैयारी में है. यूपीआई के बाद आरबीआई अब यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) लॉन्च करेगा. इससे लोन लेना बहुत आसान हो जाएगा. केंद्रीय बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के डिजिटलीकरण की सफलता से उत्साहित होकर विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए लोन के लिए यूएलआई लाने जा रहा है. पिछले साल, रिजर्व बैंक ने 2 राज्यों में फ्रिक्शनलेस क्रेडिट को सक्षम बनाने वाले टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म की पायलट प्रोजेक्ट शुरू की थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को बेंगलुरु में कहा, ‘‘अब से हम इस प्लेटफॉर्म को यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस का नाम देने का प्रस्ताव रखते हैं. यह प्लेटफॉर्म कई डेटा सर्विस प्रोवाइडर्स से लेंडर्स तक विभिन्न राज्यों के लैंड रिकॉर्ड सहित डिजिटल जानकारी के निर्बाध और कंसेंट-बेस्ड फ्लो की सुविधा प्रदान करता है.’’ JAM-UPI-ULI की त्रिमूर्ति से आएगी क्रांति आरबीआई गवर्नर ने इस बात पर जोर दिया कि जनधन-आधार, यूपीआई और यूएलआई की ‘नई त्रिमूर्ति’ भारत की डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जर्नी में एक क्रांतिकारी कदम होगी. दुनिया ने माना यूपीआई का लोहा दास ने कहा कि अप्रैल, 2016 में एनपीसीआई द्वारा पेश की गई यूपीआई ने भारत में रिटेल डिजिटल पेमेंट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दास ने कहा कि यूपीआई एक मजबूत, लागत प्रभावी और पोर्टेबल रिटेल पेमेंट सिस्टम के रूप में उभरा है और दुनियाभर में खासी दिलचस्पी पैदा कर रहा है. कर्ज लेने वालों को बहुत ज्यादा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं उन्होंने कहा कि यूएलआई क्रेडिट का मूल्यांकन के लिए लगने वाले समय को कम करेगा, खासकर छोटे और ग्रामीण बॉरोअर्स के लिए. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यूएलआई आर्किटेक्चर अलग-अलग सोर्स से जानकारी तक डिजिटल एक्सेस सुनिश्चित करने के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ नजरिए के हिसाब से बनाया गया है. इससे कई टेक्निकल इंटीग्रेशन की जटिलता कम हो जाती है और कर्ज लेने वालों को बहुत ज्यादा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती और उन्हें आसानी से कर्ज मिल सकेगा. Tags: RBI Governor , Reserve bank of india , UPI Payment गोड्डा में भारी बारिश से ये सड़क बनी नदी, जान खतरे में डालकर लोग पार करने को मजबूर क्रिकेटर संग प्यार हुआ नाकाम, फिर 2 शादीशुदा एक्टर के इश्क में हुईं बदनाम, 49 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका बिहार के इस गांव में शुरू हुआ गोबर गैस प्लांट, महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा 2 महीने में तैयार हो जाती है यह सब्जी, गिनते-गिनते थक जाएंगे कमाई, सेहत के लिए होती है लाभदायक बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कपास के खेत में भर गया पानी, फलन कमजोर, जानें बचाव के उपाय बिहार का यह किसान बिचड़ा तैयार कर कमा रहा अच्छा मुनाफा, प्राकृतिक खाद का करते उपयोग 'जुआ कभी फलता नहीं', हनी ईरानी ने जब चुना ताश का पत्ता, जावेद अख्तर ने लकी बता कर ली शादी, अब तलाक पर कसा तंज सलमान खान संग काम कर हुईं मशहूर, करियर के पीक पर उठाया ऐसा कदम, 7 साल के अंदर खत्म हुआ एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.