NEWS

20 साल की कोशिश, एक कॉल से बदली बिहार के ई-रिक्शा ड्राइवर की किस्मत, रातों-रात बना लखपति

मुजफ्फरपुर: एक ई-रिक्शा चालक, जो रोज की तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए शहर में टोटो चलाते थे, उनकी जिंदगी में एक दिन अचानक आए फोन ने किस्मत बदल दी. हालांकि, इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी शामिल है. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले इस ई-रिक्शा चालक ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि अब लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे हैं. टोटो चलाते हुए यह शख्स ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के हॉट सीट तक पहुंच गए और अब ये लखपति बन चुके हैं. मुंबई से लौटने के बाद लोकल 18 की टीम पारस मणि सिंह के घर पहुंची और उनसे ख़ास बातचीत की. KBC की हॉट सीट पर बैठकर लखपति बनने वाले पारस मणि सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बीते 20 साल से वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और अब यह प्रयास रंग लाया. उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इस जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पारस मणि सिंह बताते हैं कि KBC का खेल वह शुरू से ही खेल रहे हैं और 2003 से प्रयासरत थे. बीच में कई बार कॉल आया, लेकिन कभी चयन नहीं हुआ. पारस मणि सिंह ने आगे बताया कि 2019 से 2021 के बीच आई कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक तंगी से उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी. इसके बाद, परिवार की मदद से उन्होंने एक टोटो खरीदा और शहर में सवारी ढोने का काम शुरू किया. इस दौरान उनकी आय 500 से 700 रुपए प्रतिदिन तक हो जाती थी, जिससे परिवार का गुजारा चलता रहा. इस बीच, वह KBC के लिए लगातार प्रयास करते रहे और आखिरकार एक कॉल आया, जिससे उनकी किस्मत बदल गई. हालांकि, एक सवाल का जवाब न आने के कारण उन्हें खेल छोड़ना पड़ा. KBC में जीत हासिल करने के बाद, पारस मणि सिंह ने बताया कि कॉलेज के दिनों में ही उन्हें गाने लिखने का शौक था. इस दौरान उन्होंने कई गाने लिखे, जिनमें से एक गाना “अदभुत टमटम” गाया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए और उन्हें ढाढस बंधाया. उनकी बीमारी के बारे में जानने के बाद, अमिताभ बच्चन ने उनके इलाज का खर्च उठाने का निर्णय लिया और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया. पारस मणि सिंह ने बताया कि उनके तीन बेटियां हैं और वे इस इनामी राशि का उपयोग उनकी पढ़ाई में करेंगे. पारस मणि सिंह की पत्नी अंशु देवी भी KBC के सेट पर उनके साथ थीं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला, जिन्हें वे केवल टीवी पर देखा करती थीं. जीत के बाद, अमिताभ बच्चन ने परसमणि सिंह की पत्नी को अपने हाथों से एक सोने का सिक्का भेंट किया. Tags: Amitabh Bachachan , Bihar News , Kaun banega crorepati , Local18 , Muzaffarpur news UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर बच्चों के लिए गाय, भैंस या बकरी...किसका दूध है सबसे बेस्ट? एक्सपर्ट ने खोला राज जहीर इकबाल से शादी के 2 महीने बाद घर बिकने पर सोनाक्षी ने दी सफाई, तो भाई लव ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- 'अलग-अलग वर्जन' इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को पहनाया गया 4.5 लाख का वस्त्र, देखें तस्वीरें इस हल्दी के हैं गजब के फायदे, इन बीमारियों में रामबाण; जड़ से खत्म करने की है क्षमता हर बेटे को अपने पापा से जरूर कह देनी चाहिए ये 5 बातें, दिल को रहेगी तसल्ली, कभी नहीं होगा पछतावा, क्‍या आपने कहा? पहले एपिसोड से शुरू होता है सस्पेंस, दिमाग घुमा देगी ये दमदार सीरीज, IMDb रेटिंग जान तुरंत देखने बैठ जाएंगे आप None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.