NEWS

नियति का अजीब खेल! 2 सगी बहनें बकरी चराने गई, दोनों को एक साथ मिली मौत

अविनाश कनाडजे/छत्रपति संभाजीनगर: मौत कब और कैसे किसी के पास पहुंच जाए, यह कोई नहीं बता सकता. ऐसा कहा जाता है कि हर किसी की मृत्यु का समय निश्चित होता है. लेकिन छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. दो सगी बहनों की मौत एक ही दिन हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों बहनों ने एक साथ जान गंवाई है. इससे माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यह घटना जिले के पैठण तालुका की है. प्राची चव्हाण और मलिका चव्हाण सगी बहनें थी. वे दोनों बकरियां चराने के लिए पान रंजनगांव और मरोला शिवरत गए थे. लेकिन दोपहर तीन बजे गांव का एक युवक इन बकरियों को अपने घर ले आया. इसके बाद लड़की के परिवार ने उनसे अपनी बेटियों के बारे में पूछा. तो उसने बताया कि बकरियां खुले में चर रही थीं, उनके साथ कोई नहीं था, इसलिए मैं उन्हें घर ले आया और छोड़ दिया. पढ़ें- बच के रे बाबा, पहले नाइट क्लब बुलाती है फिर फंसाती है, Tinder, Bumble और Happn पर खूब हो रहा स्कैम पहले भी डूबने की हो चुकी है घटना इसके बाद माता-पिता ने बच्चियों की तलाश शुरू कर दी. वह शिवार में एक पोखर में डूबी हुई मिली. इस बीच, इस घटना के संबंध में बिडकीन पुलिस स्टेशन में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है. डूबने की यह पहली खबर नहीं है. एक हफ्ते पहले जलगांव में भी ऐसी ही घटना हुई थी. चालीसगांव तालुका के पिंपारखेड़ गांव के केटी वियर बांध के इलाके में खेलने गए चार भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई. यह रविवार, 18 अगस्त को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच हुआ था. आर्य परिवार पिंपारखेड गांव में उदय सुधाकर अहिरे के पास मजदूरी के लिए आया था। उनके परिवार में 5 बेटियां, 1 बेटा है. बर्तन धोने के लिए परिवार की सबसे बड़ी बेटी अपने भाई बहन के साथ बांध के किनारे चली गई थी. बांध के पानी के पास आते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूब गई. देखते ही देखते चारों सगे भाई-बहन एक-दूसरे के साथ डूब गए. जैसे ही ग्रामीणों को समझ आया वे दौड़ पड़े. कुछ लोगों ने चालीसगांव ग्रामीण पुलिस थाने में सूचना दी. अचानक हुई घटना से परिवार पर बड़ा पहाड़ टूट पड़ा. Tags: Maharashtra News , Maharashtra news today बरसात में दुधारू पशुओं की ऐसे करें देखभाल, पूरे सीजन दूध उत्पादन में नहीं होगी कमी धान की फसल पर छाया बड़ा संकट, इस रोग के बचाव की असरदार टिप्स सिर्फ इस जगह मिलती है यह स्पेशल चाट, खास चीजों से होती है तैयार, कीमत सिर्फ 20 रुपये जन्माष्टमी के दिन एमपी के इस मंदिर में हर साल होता है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देखें PHOTOS छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला रहस्यमयी चित्र, गुफा में आदिमानव के निशान, पुरातत्वविद् ने किया ये दावा पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई धान की फसल पर मंडराने लगा टंग्रो वायरस का खतरा! तो मात्र 10 रुपए के बल्ब से करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार 2 घंटे में चढ़ जाता है इस मेहंदी का रंग, 35 साल से है मशहूर, लगाते ही दोगुने सुंदर दिखेंगे हाथ! बेहद खास हैं राधा-कृष्ण के ये मंदिर, यहां दर्शन मात्र से हर पूरी होती है हर मन्नत! जानें मान्यता None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.