NEWS

मैं अभी राजनीति में नहीं आऊंगी, मेरा टारगेट कुछ और है, किसने कही यह बात? पेरिस में बढ़ाई देश की शान

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भारत को दो मेडल दिलाने वालीं मनु भाकर का सोमवार को उनके ननिहाल चरखी दादरी में भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. देश की लाडली शूटर मनु ने अपने ननिहाल मिले सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही. उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी, बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है.’ मनु भाकर ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहता है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें. मनु ने कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है. अभी राजनीति नहीं आऊंगी.’ सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट सहित कई राजनेता मौजूद थे. डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किंग कोहली को चाहिए सिर्फ एक शतक, रूट-स्मिथ भी निशाने पर 22 वर्षीय भारतीय शूटर मनु ने इस दौरान कहा, ‘जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है.’ मनु ने युवाओं और उनके माता-पिता से भी पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने की बात कही. मनु भाकर ने कहा, ‘‘ देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य रखें, सफलता अवश्य मिलेगी.’ विनेश फोगाट को फिर से मैदान पर उतरना चाहिए भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के वजन के मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मनु ने कहा, ‘विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है. इस मामले से सबक लेना चाहिए. विनेश फोगाट के साथ जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे इसकी तकनीकी जानकारी नहीं है. विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है. विनेश को आगे बढ़ना चाहिए और पदक जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए.’ (इनपुट भाषा) Tags: 2024 paris olympics , Paris olympics , Paris olympics 2024 इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को पहनाया गया 4.5 लाख का वस्त्र, देखें तस्वीरें इस हल्दी के हैं गजब के फायदे, इन बीमारियों में रामबाण; जड़ से खत्म करने की है क्षमता हर बेटे को अपने पापा से जरूर कह देनी चाहिए ये 5 बातें, दिल को रहेगी तसल्ली, कभी नहीं होगा पछतावा, क्‍या आपने कहा? पहले एपिसोड से शुरू होता है सस्पेंस, दिमाग घुमा देगी ये दमदार सीरीज, IMDb रेटिंग जान तुरंत देखने बैठ जाएंगे आप मोटापे का दुश्मन है शहद, बस सही तरह से करें सेवन, ऐसे बनाएं डाइट का हिस्सा गोड्डा में भारी बारिश से ये सड़क बनी नदी, जान खतरे में डालकर लोग पार करने को मजबूर क्रिकेटर संग प्यार हुआ नाकाम, फिर 2 शादीशुदा एक्टर के इश्क में हुईं बदनाम, 49 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका बिहार के इस गांव में शुरू हुआ गोबर गैस प्लांट, महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.