NEWS

बिहार टीचर की सैलरी के लिए प्रिसिंपल ने मांग ली घूस, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

जमुई. जिले के सिकंदरा मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक के द्वारा वेतन भेजने के नाम पर सहायक शिक्षकों से घूस की मांग की गई. प्रधान शिक्षक ने जब घूस मांगा तो शिक्षकों के सामने कोई चारा नहीं था और उन्हें मजबूरन वेतन के लिए उन्हें पैसे देने पड़े. लेकिन एक सहायक शिक्षक ने पैसे देने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद अब प्रधान शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन ले लिया है. मामला जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सिकंदरा का है. जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक भारतेंदु कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. भारतेंदु कुमार को शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. शिक्षकों को हड़काया, कहा देना ही होगा पैसा दरअसल सोशल मीडिया पर मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रधान शिक्षक भारतेंदु कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनके द्वारा शिक्षकों को हड़काते हुए साफ सुना जा सकता है. वीडियो में भारतेंदु कुमार के द्वारा यह कहा जा रहा है कि “कार्यालय का नाम ही पैसा है. जो लोग जमुई में रहते हैं, जाकर देख सकते हैं. किस प्रकार बिना पैसा के कोई काम नहीं किया जा सकता है.” उनके द्वारा शिक्षकों को यह कहा जाता है कि अगर वह पैसा नहीं देंगे तो उनका वेतन बनाकर भेजा ही नहीं जाएगा. ऐसे में उनका एक महीने का वेतन अटक जाएगा तो उसे छुड़वाने के लिए उनकी चप्पल घिस जाएगी. इस दौरान वह प्रत्येक शिक्षक को पैसा देने के लिए कहते हैं. वहीं उनकी इस हरकत को वहीं मौजूद एक अन्य शिक्षक के द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया जाता है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. विभाग ने दिया है 24 घंटे का समय, होगी कार्रवाई वहीं अब वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जमुई शिक्षा महकमा इस मामले में एक्टिव हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने विद्यालय प्रधान भारतेंदु कुमार के खिलाफ एक स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है. जिसमें भारतेंदु कुमार को 24 घंटे का समय दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय से जारी पत्रक 4818 में कहा, “बीपीएससी शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर भारतेंदु कुमार के द्वारा उपस्थित विवरणी भेजे जाने के एवज में अवैध राशि की मांग किए जाने से संबंधित वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जो अत्यंत खेद जनक है.” इस प्रकार का कृत्य शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करने, पद का दुरुपयोग करने तथा विभाग की छवि को धूमिल करने का परिचायक है. शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर भारतेंदु कुमार से यह जवाब मांगा है कि आखिर उन्हें क्यों निलंबित नहीं किया जाए. बहरहाल यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. Tags: Bihar News , BPSC , Jamui news , Local18 बरसात के मौसम में लगाएं ये पौधे, भर-भर के आएंगे फूल, महक उठेगा गार्डन रामपुर के लोगों के लिए खास है यह मिठाई, इसके बिना किसी भी त्यौहर को मानते अधूरा, नोट करें रेसिपी गर्मी के कारण बेल में नहीं आ रहे फल-फूल, तो जल्द करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं ये सब्जी, बीपी से लेकर मोटापा होता है कंट्रोल; जानें इसके अनगिनत फायदे! कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को उनके मनपसंद इन तीन व्यंजनों का लगाएं भोग, ये है घर पर बनाना का बेहद आसान तरीका गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती, 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा, किसान मालामाल यहां 70 साल से बिक रहा है हर तरह का अचार, बेहद लाजवाब होता है स्वाद, जानें खासियत स्टाइलिश जूतों का कलेक्शन! चांदनी चौक नहीं गाजियाबाद में मिलता है सबसे सस्ता जूता, रेट ऐसा की हर कोई खरीद ले हिमाचली और कश्मीरी सेब से क्यों हार गया उत्तराखंडी सेब, जानें कारण None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.