NEWS

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में न फेल होगा पेमेंट और न ही बगैर टिकट बने पैसे कटेंगे, क्लिक करते ही खट से बुक होगा आपका टिकट

नई दिल्‍ली. ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले तमाम यात्रियों की शिकायत रहती है कि पहले कंफर्म टिकट दिखाता है लेकिन जब बुक करते हैं तो इतना समय लग जाता है कि वेटिंग हो जाता है या कई बार पैसे कट गए लेकिन प्रोसेस धीमा होने की वजह से टिकट नहीं बना पाता. ऐसे यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) तोहफा देने जा रहा है. जल्‍द ही पलक झपकते ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेंगे. बस इसके लिए थोड़ा इंतजार होगा. आइए जानें आईआरसीटीसी का पूरा प्‍लान- आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय जैन के अनुसार टिकट बुक करते समय पैसे कट जाना, पेमेंट फेल हो जाना या ज्‍यादा समय लगने पर कंफर्म टिकट वेटिंग हो जाना जैसी समस्‍याओं का प्रमुख कारण क्षमता का कम होना है. यानी जितने लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग का प्रोसेस करते हैं, उसकी तुलना में क्षमता कम होती है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्‍टेशनों पर बिना मोबाइल देख सकेंगे ट्रेन का रनिंग स्‍टेटस, रेलवे की नई शुरुआत ये हो रहा है समाधान आईआरसीटीसी क्षमता बढ़ाने का काम कर रहा है. इसका प्रोसेस शुरू हो गया है, मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद यात्रियों के टिकट खटाखट ऑनलाइन बुक होंगे. यह कहा जा सकता है कि अगले साल से टिकट बुकिंग के प्रोसेस में समय नहीं लगेगा. क्लिक करने के बाद वेटिंग टाइम नहीं होगा. सीधा इसका प्रोसेसे शुरू हो जाएगा और कुछ ही क्षण में टिकट के आपके पास होगा. 9 लाख से अधिक ऑनलाइन टिकट होती हैं देशभर में 3 करोड़ आईआरसीटीसी यूजर्स हैं. मौजूदा समय 9 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक हो रहे हैं. इनमें यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के साथ एजेंट की बुकिंग भी शामिल है. रोजाना दो करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. Tags: Indian railway , Indian Railway news 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.