NEWS

यम हैं हम! अचानक बीच सड़क पर प्रकट हो गए यमराज और चित्रगुप्त, देखने वालों की लगी भीड़, फिर शुरू हुआ..

जमुई:- जरा सोचिए, आप शहर की सड़कों पर घूम रहे हो और आपको अचानक ही यमराज, चित्रगुप्त और यमदूत नजर आ जाए. ऐसा ही कुछ जमुई में दिखा, जब रविवार को सड़क पर लोगों को राह चलते यमराज मिल गए. यमराज अपने साथ चित्रगुप्त और अन्य यमदूतों को भी लेकर आए थे. यमराज को देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. जमुई में असल में यमराज लोगों के सामने नहीं आए, बल्कि यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान यमराज और यमदूत ने लोगों को वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा का पाठ पढ़ाया और उन्हें नियमों का पालन कराने की चेतावनी दी. नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन इस दौरान जमुई जिला मुख्यालय में यातायात पुलिस के द्वारा नुक्कड़ नाटक “यम हैं हम” का आयोजन किया गया, जिसमें यमराज ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में चेतावनी दी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने लोकल18 को बताया कि लोगों को वाहन चलाते समय नियमों का ध्यान रखना चाहिए. वाहन चलाते समय हर हाल में सीट बेल्ट लगाना चाहिए और दो पहिया वाहन चलाते वक्त लोगों को हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अधिक तेज गति से वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. इसलिए वाहन को निर्धारित गति में चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें. ये भी पढ़ें:- शराब, गांजा नहीं…इस कारोबारी के घर से गाड़ी भर-भरकर निकला ये नशीला पदार्थ, पुलिस के भी उड़ गए होश इन बातों को लेकर किया गया जागरूक नुक्कड़ नाटक के दौरान यमराज बने किरदार के द्वारा लोगों को यह समझाया गया कि मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट का हमेशा प्रयोग करें. इसके साथ ही वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में आपराधिक गतिविधियों से जितनी मौतें नहीं होती, उससे अधिक मौत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हुए वाहन चलाने से होती है. इसलिए उन्होंने भी वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन करने की सलाह दी. जमुई जिला परिवहन पदाधिकारी इरफान आलम ने कहा कि ट्रैफिक चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए संयमित होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए. आर्थिक दंड से उतनी क्षति नहीं होती, जितनी दुर्घटना से होती है. Tags: Bihar News , Local18 , Traffic rules रामपुर के लोगों के लिए खास है यह मिठाई, इसके बिना किसी भी त्यौहर को मानते अधूरा, नोट करें रेसिपी गर्मी के कारण बेल में नहीं आ रहे फल-फूल, तो जल्द करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं ये सब्जी, बीपी से लेकर मोटापा होता है कंट्रोल; जानें इसके अनगिनत फायदे! कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को उनके मनपसंद इन तीन व्यंजनों का लगाएं भोग, ये है घर पर बनाना का बेहद आसान तरीका गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती, 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा, किसान मालामाल यहां 70 साल से बिक रहा है हर तरह का अचार, बेहद लाजवाब होता है स्वाद, जानें खासियत स्टाइलिश जूतों का कलेक्शन! चांदनी चौक नहीं गाजियाबाद में मिलता है सबसे सस्ता जूता, रेट ऐसा की हर कोई खरीद ले हिमाचली और कश्मीरी सेब से क्यों हार गया उत्तराखंडी सेब, जानें कारण हिमालय पर उगती है ये अनोखी सब्जी, औषधि का भंडार, कई बीमारियों का काल, इसके नाम पर बना चौक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.