NEWS

दुनिया में सबसे महंगी ये 'हिंदुस्तानी गाय', नस्ल देसी नाम अंग्रेजों वाला, जानिए कीमत और खूबियां

नई दिल्ली. दुनियाभर में गाय एक अहम पशुधन है और इसकी कई प्रजातियां होती हैं. इनमें से कई गाय अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए जानी जाती हैं. ब्रिड के हिसाब से गाय की कीमतें तय होती हैं. आमतौर पर एक अच्छी नस्ल की गाय 1-2 लाख रुपये में आ जाती है. क्या आप दुनिया की सबसे महंगी गाय के बारे में जानते हैं, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. दरअसल यह गाय नीलामी में इतनी महंगी कीमत पर बिकी है. खास बात है कि यह गाय भारत की है और ब्राजील में जाकर एक नीलामी में बिकी. आंध्र प्रदेश के नेलोर की इस गाय को वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है. ब्राजील में नीलामी के दौरान यह गाय 4.8 मिलियन अमरीकी डॉलर में बिकी. इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाली गाय बन गई है. ये भी पढ़ें- 10वीं फेल को लोगों ने कहा निकम्मा-नकारा, आज हस्ती ऐसी कि लाइन से खड़ी हैं रोल्स रॉयस, बोइंग जैसी कंपनियां बनावट और विशेषता नेलोर की इस गाय की नीलामी इस साल मार्च में ब्राजील में हुई थी. दरअसल इस दक्षिणी अमेरिकी देश में भारत की इस गाय की बड़ी डिमांड है. इस नस्ल की गाय 1868 में जहाज से पहली बार ब्राजील भेजा गया था. इस नस्ल की गाय का वैज्ञानिक नाम बोस इंडिकस है. यह भारत के ओंगोल मवेशियों की वंशज है, जो अपनी मजबूती के ल‍िए जानी जाती है. 40 करोड़ में बिकी यह गाय चमकीले सफेद फर और कंधों पर बल्बनुमा कूबड़ वाली यह गाय भारत की मूल न‍िवासी है ब्राजील वालों को क्यो पसंद ये भारतीय गाय ओंगोल नस्‍ल के मवेश‍ियों की सबसे बड़ी खासियत इसका मेटाबलिज्म है. यह गाय बेहद गर्म तापामन में भी रह सकती है. चूंकि, ब्राजील में बहुत गर्मी होती है इसलिए यहां इस गाय के पालन को पसंद किया जाता है. ब्राजील में करीब 80 प्रतिशत गाय नेल्लौर गाय हैं. इस गाय की दूध देने की क्षमता भी काफी अच्‍छी है. इन कई खूबियों के चलते नेल्लौर की ‘वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस’ दुनिया की सबसे महंगी गाय बनी है. Tags: Business news , High net worth individuals , List of most expensive जन्माष्टमी के दिन एमपी के इस मंदिर में हर साल होता है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देखें PHOTOS छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला रहस्यमयी चित्र, गुफा में आदिमानव के निशान, पुरातत्वविद् ने किया ये दावा पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई धान की फसल पर मंडराने लगा टंग्रो वायरस का खतरा! तो मात्र 10 रुपए के बल्ब से करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार 2 घंटे में चढ़ जाता है इस मेहंदी का रंग, 35 साल से है मशहूर, लगाते ही दोगुने सुंदर दिखेंगे हाथ! बेहद खास हैं राधा-कृष्ण के ये मंदिर, यहां दर्शन मात्र से हर पूरी होती है हर मन्नत! जानें मान्यता किसान के लिए फायदे का सौदा बनी इस मिर्च की खेती, पूरे साल बाजार में रहती है डिमांड; जानें खासियत यहां मानसिक और शारीरिक समस्याओं की हो जाती है छुट्टी, ऋषिकेश की तर्ज पर रांची में बना योगा सेंटर UP का अनोखा गांव, यहां हर घर से बिखरती है रसगुल्ले की मिठास, एक सप्ताह तक नहीं होते खराब None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.