NEWS

क्राइम सीरियल देख मां ने किया वीभत्स कांड, प्रेमी के लिए 3 साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा

मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना ने उस पुरानी कहावत को झूठा साबित कर दिया है कि “पुत्र कपूत हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती.” इस घटना में एक मासूम तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे मुजफ्फरपुर को झकझोर कर रख दिया है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 3 वर्षीय मिष्टी की हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बच्ची की मां, काजल, को उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया है और उसके घर से कई महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी काजल को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने इस घटना की पुष्टि की है. 24 अगस्त 2024 को शास्त्री नगर में एक मासूम बच्ची का शव लाल रंग के सूटकेस में पाया गया था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे और पुलिस को सूचित किया गया. मिठनपुरा थाना अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके बाद FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. FSL की टीम ने जांच के दौरान बच्ची के घर से और छत से खून के धब्बे बरामद किए. मिष्टी के पिता मनोज ने काजल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी मां के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इसी कड़ी में सोमवार को काजल को जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी में उसके प्रेमी के घर कर गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि काजल का रामपुरी के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. काजल अपने पति मनोज को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन प्रेमी मिष्टी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं था. काजल अक्सर “क्राइम पेट्रोल” सीरियल देखती थी, और उससे प्रेरित होकर उसने अपनी बेटी मिष्टी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को सूटकेस में रखा और छत से फेंक दिया. घर और छत पर गिरे खून के धब्बों को धोने के बाद, उसने अपने पति से झूठ कहा कि वह मौसी के घर एक जन्मदिन के कार्यक्रम में जा रही है, लेकिन यह बात भी झूठी निकली. Tags: Bihar News , Crime News , Local18 , Muzaffarpur news गोड्डा में भारी बारिश से ये सड़क बनी नदी, जान खतरे में डालकर लोग पार करने को मजबूर क्रिकेटर संग प्यार हुआ नाकाम, फिर 2 शादीशुदा एक्टर के इश्क में हुईं बदनाम, 49 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका बिहार के इस गांव में शुरू हुआ गोबर गैस प्लांट, महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा 2 महीने में तैयार हो जाती है यह सब्जी, गिनते-गिनते थक जाएंगे कमाई, सेहत के लिए होती है लाभदायक बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कपास के खेत में भर गया पानी, फलन कमजोर, जानें बचाव के उपाय बिहार का यह किसान बिचड़ा तैयार कर कमा रहा अच्छा मुनाफा, प्राकृतिक खाद का करते उपयोग 'जुआ कभी फलता नहीं', हनी ईरानी ने जब चुना ताश का पत्ता, जावेद अख्तर ने लकी बता कर ली शादी, अब तलाक पर कसा तंज सलमान खान संग काम कर हुईं मशहूर, करियर के पीक पर उठाया ऐसा कदम, 7 साल के अंदर खत्म हुआ एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.