NEWS

100 साल पुरानी है ये दही हांडी की दुकान, यहां मिलते हैं एक से बढ़कर एक डिजाइन

ठाणे: गोकुलाष्टमी के मौके पर घरों में तो खुशनुमा माहौल है ही, बाजार भी खूबसूरती से सजाए गए हैं. दही हांडी का चलन हर जगह देखने को मिलता है. सभी टीमें इस बात पर जोर देती हैं कि उनकी परतें और हांडी सही होनी चाहिए. इसमें युवाओं के साथ बुजुर्ग तो पहल करते ही हैं, साथ ही नन्हें गोविंदा का उत्साह भी कुछ कम नहीं है. अगर आप मुंबई या उपनगरों में रहते हैं तो आज हम देखेंगे कि आपको दही हांडी के लिए अच्छी और सस्ती सामग्री कहां से मिल सकती है. दही हांडी की खरीदारी ठाणे के विट्ठल मंदिर गली के बाजार में आपको बेहद आकर्षक रंग-बिरंगी दही हांडी मिल जाएगी. इन हाथों की कीमत महज 200 रुपये से शुरू होती है. यहां की नेशनल मडके भंडार की दुकान बहुत मशहूर है, जिसे प्रतिमा आजी चलाती हैं, जिनकी उम्र 60 साल है. राष्ट्रीय मडके भंडार राष्ट्रीय मडके भंडार की दुकानें 200 रुपये से 1,500 रुपये तक दही बेचती हैं. इनका रंग और सजावट बहुत सुंदर है. ये हाथ अलग-अलग हीरों से सजे हुए हैं. बच्चों के लिए यहां दही भी उपलब्ध है. 100 साल पुरानी है दही हांडी की दुकान ‘हमारी दुकान 100 साल पुरानी है. दही हांडी के लिए हम सभी मिट्टी के बर्तन घर पर ही बनाते हैं. बर्तनों के लिए उपयोग की जाने वाली मिट्टी अच्छी गुणवत्ता की होती है इसलिए बर्तन आसानी से नहीं टूटते. नेशनल मडके भंडार दुकान की दुकानदार प्रतिमा अजी ने कहा, ”ठाणे के कई दुकानदार भी यहां से हांडी ले जाते हैं.” तो, अगर आप भी अच्छी गुणवत्ता और सुंदर दहीहांडी खरीदना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस दुकान पर जा सकते हैं. Tags: Local18 , Sri Krishna Janmashtami , Thane news धान की फसल पर फिर मंडरया इस वायरस का संकट, रोकथाम और इलाज के लिए विशेषज्ञों से जानें बचाव के टिप्स Health: बारिश में खुद का रखें खास ख्याल, बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का खतरा, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय बरसात के मौसम में लगाएं ये पौधे, भर-भर के आएंगे फूल, महक उठेगा गार्डन रामपुर के लोगों के लिए खास है यह मिठाई, इसके बिना किसी भी त्यौहर को मानते अधूरा, नोट करें रेसिपी गर्मी के कारण बेल में नहीं आ रहे फल-फूल, तो जल्द करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं ये सब्जी, बीपी से लेकर मोटापा होता है कंट्रोल; जानें इसके अनगिनत फायदे! कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को उनके मनपसंद इन तीन व्यंजनों का लगाएं भोग, ये है घर पर बनाना का बेहद आसान तरीका गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती, 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा, किसान मालामाल यहां 70 साल से बिक रहा है हर तरह का अचार, बेहद लाजवाब होता है स्वाद, जानें खासियत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.