NEWS

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर आसमान छू रहा हवा किराया, कुछ रूट्स पर दोगुनी हुए टिकट के दाम

नई दिल्‍ली. रक्षाबंधन पर अगर आप भी अपने घर या फिर राखी बंधवाने बहन के ससुराल हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा पैसे खर्च करने को तैयार रहना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस बार रक्षाबंधन पर फ्लाइट्स टिकट की कीमत में भारी इजाफा हो गया है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्‍त को है. 15 अगस्‍त से 19 अगस्‍त तक कई छुट्टियां पड़ रही हैं. लगातार इतनी लंबी छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और इकॉनमी क्लास का किराया भी हवा से बातें कर रहा है. विमानन उद्योग के सूत्रों का कहना है कि इंजन से जुड़ी दिक्कतों, आपूर्ति व्यवस्था की समस्या और वित्तीय कठिनाइयों के कारण देश में उड़ानों की संख्या तेजी से नहीं बढ़ पा रही है. इससे देश के महत्त्वपूर्ण हवाई मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस वजह से किराये में इजाफा हुआ है. उदयपुर और दिल्ली, जयपुर तथा मुंबई जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराया रक्षाबंधन पर किराया लगभग दोगुना हो गया है. किराए में भारी इजाफा बिजनेस स्‍टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इक्सिगो के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूरु-कोच्चि मार्ग पर 14 से 20 अगस्त के बीच औसत किराया 3,446 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 46.3 फीसदी अधिक है. बेंगलूरु-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया भी बढ़कर 3,969 रुपये हो गया है, जो पिछले साल से 37.6 फीसदी अधिक है. इस साल 14 से 20 अगस्त के बीच दिल्ली-पुणे मार्ग पर हवाई किराया 5,257 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 22.6 फीसदी अधिक है. विमानन उद्योग पर शोध करने वाले एवं नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी का कहना है कि लंबे सप्ताहांत पर लोग कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने या अपने परिजनों से मिलने जाते हैं, जिससे हवाई किराया बढ़ जाता है. इस साल 15 अगस्‍त से रक्षा बंधन तक छुट्टियां ज्यादा पड़ रही हैं. विमानन कंपनियां पिछले कुछ समय से अपनी उड़ानें ज्यादा नहीं बढ़ा पाई हैं, इसलिए कुछ खास मार्गों पर टिकट के दाम अचानक बढ़ गए हैं. नहीं बढ रही देश में उड़ानें देश में एयरलाइंस कंपनियां अपनी उड़ानों की संख्‍या में जरूरत के मुताबिक इजाफा नहीं कर पा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के बेड़े में शामिल 383 विमानों में लगभग 70 फिलहाल खड़े ही हुए हैं. इस साल अगस्त में हरेक सप्ताह बेंगलूरु से कोच्चि के बीच उड़ानों की संख्या पिछले साल जितनी ही है, जबकि यात्रियों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. विमानन उद्योग पर नजर रखने वाली कंपनी सिरियम के अनुसार बेंगलूरु और मुंबई के बीच हवाई उड़ानों की संख्या पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में 4.8 फीसदी कम हो गई है. Tags: Business news , Domestic flight , Flight ticket 15 अगस्त पर जरूर पहुंचे यहां, देखने लायक होता है नजारा, फ्रेंड्स-परिवार के साथ प्लान करें ट्रिप भगवान शिव की पूजा के लिए कैसी हो दीए की बाती? किन चीजों से होती है तैयार, अधिकतर लोग कर बैठते गलती, जानें सही बात Sawan 2024: पूरे सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, कष्टों से रहेंगे दूर...मनचाहे वर की होगी प्राप्ति इंजीनियरिंग करते हुए लगा मॉडलिंग का चस्का, पहले फैशन शो के बाद खूब रोई, 31 सेकंड के ऐड से हुई पॉपुलर गोविंदा की तरह फ्लॉप निकली सुपरस्टार मां-बाप की बेटी, बिजनेसमैन संग शादी करने के लिए छोड़ा दिया करियर, हुईं गुमनाम ऋषि कपूर संग किया पर्दे पर रोमांस, श्रीदेवी-रेखा को दी जबरदस्त टक्कर, फिर भी नहीं मिला भाव तो हुई गुमनाम TV शो से मिला आइडिया, फिर बनाई ऐसी ऐतिहासिक फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर दनादन हुई कमाई, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड सावन में नहीं मिल रहे बेल के पत्ते, तो सीख लें गमले में लगाने का तरीका, शिव-पूजा की बाधा होगी दूर Good News: रंकिणी मंदिर का कायाकल्प करेगी सरकार, बुरूडीह डैम और दलमा पर भी नजर, 15 करोड़ का फंड जारी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.