NEWS

Bihar Land Survey: अगर आपके पुश्तैनी जमीन पर हो गया कब्जा, घबराएं नहीं; बस करें ये काम

जहानाबाद. बिहार सरकार द्वारा राज्य में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. 20 अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वे शुरू होने के बाद आम लोगों के जेहन कई सवाल घूम रहे हैं. मन में ये सवाल भी है कि अगर किसी ने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है तो ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि आपके पुश्तैनी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया तो क्या करेंगे? भूमि सर्वे क्या है? उससे पहले हम यह जानेंगे कि बिहार भूमि सर्वेक्षण क्या है? बता दें कि बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वे का काम शुरू हो चुका है. राज्य के 45 हजार गांव में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है. हालांकि, आम लोगों के मन में यह सवाल है कि सर्वे की वजह क्यों पड़ी? दरअसल प्रदेश में जमीन को लेकर अक्सर विवाद हो जाता था. उसे दूर करने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा कदम उठाकर विवाद खत्म करने का प्रयास किया गया है. वहीं जिन लोगों के पास ज्यादा जमीन है, उनके जेहन में यह चल रहा है कि हमारी जमीन कहीं सरकार तो नहीं ले लेगी. पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की स्थिति में क्या करेंगे? लोकल 18 की टीम ने बंदोबस्त पदाधिकारी जहानाबाद उपेंद्र प्रसाद से बात की और जमीन सर्वे से जुड़े सवालों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की स्थिति में क्या करें पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है जबरदस्ती उस पर दावा कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में सर्वे के समय पहले वह स्वघोषणा देंगे. उसी दरम्यान अपनी परेशानी बताएंगे. उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज देंगे और जो व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर जमीन कब्जा रखा है, उससे भी जमीन संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे. इस पर पूरी सुनवाई होगी. वहीं स्वघोषणा के बाद किश्तवाड़ पूरी हो जाएगी तो एलपीएम (Land Partial Map) बंटता है. एलपीएम का मतलब जो जमीन की वर्तमान स्थिति है उस किसान को खाता खसरा और रकवा के साथ मिल जाता है. यह लैब से निकलता है. अपडेट नक्शा और अधिकार अभिलेख को जांच करके यह एलपीएम निकलता है. इसे देखकर ही किसान दावा आपत्ति करता है. कैसे होगा निदान? बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसान के पास कागज है तो वह दावा आपत्ति करेंगे. फिर उसकी सुनवाई की जाएगी. इसमें यदि पाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने बिना सक्षम प्राधिकार और सक्षम न्यायालय से कागजात प्राप्त किए जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है तो उसके लिए फिर प्रशासन से मदद ली जाएगी. जब कोई जमीन पर अवैध कब्जा करता है तो यह विधि व्यवस्था का मामला आ जाता है ऐसी परिस्थित में अनुमंडल पदाधिकारी के पास जाकर अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस परिस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी उस केस की सुनवाई करके निवारण करेंगे. जहां तक जमीन की कागज की बात है तो उसकी पूरी जांच सर्वे में की जाती है. कानूनगो और अमीन एक एक जमीन को घूमकर जांच करते हैं. Tags: Bihar Government , Bihar News , Local18 सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं ये सब्जी, बीपी से लेकर मोटापा होता है कंट्रोल; जानें इसके अनगिनत फायदे! कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को उनके मनपसंद इन तीन व्यंजनों का लगाएं भोग, ये है घर पर बनाना का बेहद आसान तरीका गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती, 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा, किसान मालामाल यहां 70 साल से बिक रहा है हर तरह का अचार, बेहद लाजवाब होता है स्वाद, जानें खासियत स्टाइलिश जूतों का कलेक्शन! चांदनी चौक नहीं गाजियाबाद में मिलता है सबसे सस्ता जूता, रेट ऐसा की हर कोई खरीद ले हिमाचली और कश्मीरी सेब से क्यों हार गया उत्तराखंडी सेब, जानें कारण हिमालय पर उगती है ये अनोखी सब्जी, औषधि का भंडार, कई बीमारियों का काल, इसके नाम पर बना चौक हवाई जहाज में टेस्टी क्यों नहीं होता खाना? बनता ही खराब है या कुछ और है वजह, जानिए न मथुरा-न वृंदावन, इस शहर में होता है कान्हा का मेकअप, देवी-देवताओं का भी किया जाता है श्रृंगार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.