NEWS

क्या है कन्यादान योजना? कैसे और किसे मिलेगा इसका फायदा, जानें यहां

नासिक: हम शादियां बहुत धूमधाम से मनाते हैं. शादी पर बहुत पैसा खर्च होता है. लेकिन बहुत से लोग यह खर्च वहन नहीं कर सकते. ऐसे में सामूहिक विवाह समारोह एक अच्छा विकल्प है. सामूहिक विवाह समारोह में शादी होने के बाद अब दोगुना फायदा होगा. महाराष्ट्र सरकार ने कन्यादान योजना शुरू की है और इस योजना के माध्यम से जोड़ों को 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह वित्तीय सहायता दुल्हन के माता-पिता या अभिभावकों के नाम पर स्वीकृत की जाएगी. क्या है कन्यादान योजना की शर्तें इस योजना के लिए कुछ नियम और शर्तें होंगी. वर और वधू दोनों महाराष्ट्र के निवासी होने चाहिए. साथ ही दोनों में से कम से कम एक अनुसूचित जाति, घुमंतू जाति, धनगर या वंजारी होना चाहिए. अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना आवश्यक है. सामूहिक विवाह समारोह सामूहिक विवाह समारोह में कम से कम 10 जोड़े उपस्थित होने चाहिए। साथ ही सामूहिक विवाह का आयोजन किसी धर्मार्थ संस्था या संस्था द्वारा किया गया हो और पूरा खर्च संस्था द्वारा ही वहन किया गया हो. संगठन इसके लिए प्रायोजकों की तलाश कर सकता है. हालांकि, इस विवाह समारोह के लिए किसी भी तरह की कोई सरकारी सब्सिडी नहीं दी जाएगी. कन्यादान अनुदान योजना का लाभ कैसे मिलेगा? कन्यादान अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक वर-वधू को सामूहिक विवाह समारोह में नामांकन कराना होगा. सबसे पहले यह आवेदन सरकार के समाज कल्याण विभाग को भेजा जाएगा. उसके बाद यह आवेदन भरना होगा. विवाह प्रपत्र में इस आवेदन पत्र के लिए वर-वधू के पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड आवश्यक है. इसके अलावा विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, प्रमाण कि दूल्हा और दुल्हन महाराष्ट्र से हैं, यदि आवेदक दुल्हन विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक विवरण और बैंक का नाम, आईएफएससी कोड आदि आवश्यक हैं. Tags: Local18 , Marriage news , Nashik news नोएडा के इस कैफे में जाते ही खुश हो जाएगा दिल, मिलेगा परफेक्ट पिज्जा, बेस्ट डेजर्ट और कमाल एंबिएंस Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के जन्म स्थान के मुख्य प्रवेश द्वार से निकली भव्य शोभायात्रा, दूर-दूर से बुलाए गए हैं कलाकार ब्रेन ट्यूमर के बावजूद लड़की ने KBC में जीते 50 लाख रूपए, Big B ने भी दिया खास तोहफा Janmashtmi 2024: ये हैं कानपुर के फेमस श्रीकृष्ण मंदिर, जन्माष्टमी में जरूर करें दर्शन जन्माष्टमी के दिन मखमली पोशाक धारण करेंगे भगवान कृष्ण, उज्जैन के इस मंदिर में नाथद्वारा और सूरत से मंगवाई श्रृंगार सामग्री पैर गंवाया, लेकिन नहीं हारी हिम्मत, पैरालंपिक में चमकने को तैयार हैं अनिता चौधरी सायनाइड से भरी पड़ी है यह खारी झील, मन मोह लेता है इसके सूर्यास्त का नजारा, साइंटिस्ट के लिए है रहस्य सिर से पांव तक औषधीय गुणों से लदा है ये फल, भगवान कृष्ण के नाम से है सीधा संबंध, 5 बीमारियों का जानी दुश्मन तीज की शॉपिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, मिलेंगे लेटेस्ट डिजाइन और कलेक्शन, मात्र इतने से रेंज शुरू None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.