RELIGION

धन के दाता शुक्र का कुंंभ राशि में प्रवेश, नए साल में इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदी, अपार धन-संपदा के योग

Shukra Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव को प्रेम, आकर्षण, सुख-समृद्धि, धन-संपदा का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि साल के अंत में यानी 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 28 मिनट पर शुक्र राशि परिवर्तन करते शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ सकता है। आइए जानते हैं साल 2025 में किन राशियों के लिए शुक्र का कुंभ राशि में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है… शुक्र कुंभ राशि में एक योग कारक ग्रह हैं और शनि के साथ मित्रता होने के कारण हर राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। 2025 में कैसा बीतेगा 12 राशियों का समय, जानें वार्षिक राशिफल इस राशि के लग्न भाव में शुक्र रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए नया साल शानदार जाने वाला है। इस राशि के जातकों के सुख-सुविधाओं में तेजी से वृद्धि होने वाली है। इसके साथ ही आपका पूरा ध्यान अपने करियर को बनाने में लगेगा, जिससे आपको काफी लाभ मिलने वाला है। आपकी सेहत में अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है। कुंभ राशि की महिलाओं के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। नया घर, संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। माता-पिता के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करके इस राशि के दूसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छा जाने वाला है। दूसरा भाव बचत, वाणी, परिवार आदि का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों का तेजी से बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। ससुराल पक्ष के साथ अच्छा समय बीतने वाला है। । पार्टनर के साथ संयुक्त संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। परिवार के बीच चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का कुंभ राशि में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के नौवें भाव यानी भाग्य के भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा या फिर विदेश यात्रा करने करना का सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही विदेश में शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। इसके साथ ही आप विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं। पिता, गुरु और मेंटर का पूरा साथ मिल सकता है। ऐसे में आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। इसके साथ ही भाई-बहनों के साथ अच्छा संबंध स्थापित होंगे। आत्मविश्वास में तेजी से बढ़ोतरी होगी। Budh Gochar 2025: व्यापार के दाता बुध नए साल की शुरुआत में धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इन राशियों को नौनरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ खूब धन लाभ हो सकता है। जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.