Jupiter Vakri In Mesh 2024: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को एक सात्विक ग्रह माना गया है। साथ ही गुरु ग्रह ऐश्वर्य, वैभव, आध्यात्म, ज्योतिष, गुरु, समृद्धि, ज्ञान और शिक्षा के दाता माने गए हैं। इसलिए जब भी गुरु ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो उसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को गुरु ग्रह वक्री होने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों को धनलाभ और करियर- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इनकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सी हैं… आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यवसायी लोग लाभ कमा सकते हैं जिससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलेगी। आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। वहीं इस दौरान व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है। वहीं इस समय । आप धन की बचत कर पाएंगे। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। साथ ही नए प्रॉजेक्ट या डील मिलने की संभावना है। गुरु ग्रह की चाल में बदलाव सिंह राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही आपकी करियर में तरक्की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट इस वक्त आरंभ हो सकते हैं और आपको इनमें आगे चलकर बड़ा लाभ होगा। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना तुला राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपकी प्रफेशनल लाइफ में बड़े ही सकारात्मक बदलाव आएंगे और जो लोग विदेश से बिजनस करते हैं उनके लिए यह गोचर कमाई करने वाला साबित होगा। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं जो लोग इस शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहता है तो कर सकता है, क्योंकि लाभ के योग हैं।
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
नहाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना करें 1 काम, जीवन बर्बाद कर सकती हैं वास्तु की ये 5 गलतियां
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
2025 में इन राशियों के जातक रहे संभलकर, गुरु होंगे 3 गुना ‘अतिचारी’, नौकरी-बिजनेस के साथ धन हानि के योग
RELIGION
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.