SPORTS

शान मसूद ने साउथ अफ्रीका में मचाया गदर, 27 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

Shan Masood Record: शान मसूद ने साउथ अफ्रीका पहुंचकर गदर मचा दिया है। फॉलोआन के बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पारी की हार से बचाने के लिए कप्तान शान मसूद ने कमान संभाली और अपनी टीम को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अब से करीब 27 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। जो काम बड़े बड़े बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट में नहीं कर सके, वो काम अब शान ने कर दिखाया है। कप्तान शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 137 रन बना दिए हैं और अभी वे नाबाद हैं। किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का साउथ अफ्रीका में ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। साल 1998 में पाकिस्तान के अजहर महमूद ने साउथ अफ्रीका में 136 रनों की पारी खेली थी। ये एक कीर्तिमान था, जो अब टूट गया है। पाकिस्तान के ही तौफीक उमर ने साउथ अफ्रीका में 135 रनों की पारी खेली थी। वहीं सईद अनवर ने साउथ अफ्रीका में 118 रनों की पारी खेली थी। अब साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज शान मसूद हो गए हैं। मैच की दूसरी पारी में जब पाकिस्तानी टीम फालोआन के बाद मैदान में उतरी तो उन्हें पूर्व कप्तान बाबर आजम का अच्छा साथ मिला। शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की शानदार भागेदारी हुई। हालांकि बाबर आजम के आउट होने के बाद खुर्रम शहजाद भी जल्दी ही चलते बने। केवल 28 रन बनाकर कामरान गुलाम भी हो गए। लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये रही कि एक छोर शान मसूद संभाले रहे। हालांकि यहां से भी हार को टाल पाना पाकिस्तान के लिए आसा नहीं होगा, लेकिन इतना जरूर है कि पाकिस्तानी टीम पारी की हार को बचा सकती है। आज मैच का चौथा दिन है, इसके बाद एक दिन और बचेगा। यानी ड्रॉ की गुंजाइश भी काफी कम है। सीरीज का पहला ही मुकाबला पाकिस्तानी टीम हार चुकी है और दूसरे में भी करीब करीब ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ रहा है। पाकिस्तानी टीम पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इसमें एंट्री कर चुकी है। इस मैच का नतीजा इसलिए केवल इसी सीरीज के लिए अहम है, बाकी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर इससे कोई भी असर नहीं पड़ेगा। यह भी पढ़ें कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हो गई एंट्री राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा Latest Cricket News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.