Kagiso Rabada Test Wickets In Cape Town : साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तानी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अफ्रीका को जीतने के लिए 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफ्रीका ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कीं। कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में भी तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मैदान पर वह 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले डेल स्टेन (74 विकेट), मखाया एंटिनी (53 विकेट), वर्नोन फिलेंडर (53 विकेट) और शॉन पोलॉक (51 विकेट) केपटाउन के मैदान पर 50 प्लस टेस्ट विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे सिर्फ दो मैदान ऐसे हैं, जहां पांच-पांच अलग गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 50 प्लस विकेट हासिल किए हों। एक है साउथ अफ्रीका में मौजूद केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान और दूसरा श्रीलंका में मौजूद गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम। गॉल के मैदान पर मुथैया मुरलीधरन (111), रंगना हेराथ (102), प्रभात जयसूर्या (71), रमेश मेंडिस (62) और दिलरुवान परेरा (57) ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस विकेट हासिल किए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम ने पहली पारी में 615 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और सिर्फ 194 रनों पर आउट हो गए। इस तरह से अफ्रीका को 421 रनों की भारी भरकम बढ़त मिली। पर दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और 478 रन बनाए। शान मसूद ने 145 रनों की पारी खेली । वहीं बाबर आजम ने 81 रन बनाए। दूसरी पारी में इन बल्लेबाजों के अच्छे खेल की वजह से ही पाकिस्तानी टीम पारी की हार से बच पाई। यह भी पढ़ें: हार के बाद भी कप्तान शान मसूद ने बाबर की तारीफ में खोला दिल, इस वजह से कही ऐसी बात PAK vs SA: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, इतने टेस्ट मैचों से साउथ अफ्रीका का विजय रथ जारी Latest Cricket News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद अब यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.