Rashid Khan records: राशिद खान कमाल के गेंदबाज हैं। हालांकि उन्हें टेस्ट का गेंदबाज नहीं माना जाता है। इस बीच राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में ही नया कारनामा कर दिखाया है, जो आसान तो कतई नहीं होता। राशिद खान ने अब जो काम किया है, वो अफगानिस्तान के लिए तो इससे पहले किसी ने नहीं ही किया था, दुनिया में भी बहुत कम गेंदबाज कर पाए हैं। उनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया टेस्ट मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इस मैच को लेकर काफी रोमांच देखने के लिए मिला। इसी मैच की आखिरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इससे पहले भी राशिद करीब तीन साल पहले ये कमाल कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने रन काफी कम दिए हैं। इससे पहले साल 2021 में आबुधाबी में जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था, तब राशिद खान ने 137 रन देकर पारी में सात विकेट हासिल किए थे। इस बार भी राशिद ने सात विकेट चटकाए हैं, लेकिन केवल 66 रन खर्च करके ही ये कारनामा कर दिखाया है। अफगानिस्तान की ओर से इससे पहले भी टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड था, अब भी उन्हीं के नाम है, लेकिन अब उन्होंने इसे और भी बेहतर कर दिखाया है। अफगानिस्तान की ओर से अब तक एक पारी में दो ही बार टेस्ट में सात विकेट लिए गए हैं और दोनों बार ये काम राशिद खान ने ही किया है। इसके अलावा राशिद खान साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 49 रन देकर 6 विकेट भी चटका चुके हैं। साल 2021 में अफगानिस्तान की ओर से आमिर हमला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 75 रन देकर 6 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। राशिद खान केवल 55 रन देकर टेस्ट में 5 विकेट भी ले चुके हैं। ये काम उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इस बीच अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बनाए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे ने 243 रन बना लिए और पहली पारी के आधार पर लीड ले ली। लेकिन करिश्मा दूसरी पारी में हुआ, जब अफगानिस्तान ने 363 रन बना दिए। इसके बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में केवल 205 रन पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने 72 रन से आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। यह भी पढ़ें IND vs ENG: कड़ाकेदार होगी भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज, ये आंकड़े देख आपको भी होगा यकीन रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट Latest Cricket News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद अब यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.