WORLD

Russia Ukraine War: मॉस्को ने यूक्रेन पर रात भर बरसाए ड्रोन और मिसाइलें, कई ठिकाने तबाह; 1 व्यक्ति की मौत

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध लगातार घातक होता जा रहा है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर शनिवार रात 87 शाहिद ड्रोन और चार विभिन्न प्रकार की मिसाइलों से कई ठिकानों पर एक साथ हमला किया। इससे पूरे कीव में खलबली मच गई। इस हमले में यूक्रेन के कई अहम ठिकाने तबाह हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि क्षेत्र में 49 वर्षीय व्यक्ति की कार ड्रोन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस के घातक मिसाइल और ड्रोन हमले से ओडेसा शहर में एक गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई और एक गोदाम में आग लग गई। रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बना रहा है। यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने राजधानी कीव सहित 14 यूक्रेनी क्षेत्रों में दो मिसाइल और 87 को नष्ट कर दिया। बयान में बताया गया कि अन्य 25 ड्रोन ‘‘संभवतः विमान-रोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली के परिणामस्वरूप’’ रडार से गायब हो गए।’’ रूस ने यूक्रेन पर यह हमला ऐसे समय में किया है, जब एक दिन पहले ही शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि वह यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करने वाले देशों के ‘रामस्टीन’ समूह की 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक में अपनी ‘‘विजय योजना’’ पेश करेंगे। यानि जेलेंस्की बताएंगे कि वह रूस को किस तरह हराने जा रहे हैं। ताकि यूक्रेन को यूरोप का समर्थन मिलता रहे। जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने अपनी योजना पेश की थी। इसकी विषय-वस्तु सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन ऐसा बताया गया है कि इस योजना में ‘नाटो’ (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) में यूक्रेन को शामिल करने और रूस के भीतर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की बात की गई है। (एपी) मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता इजरायल के पास है ये घातक बैलिस्टिक मिसाइल, जान कर ईरान के भी उड़ जाएंगे होश Latest World News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.