NEWS

पाक‍िस्‍तान की सबसे शक्‍त‍िशाली शाहीन-III भी आधे रास्‍ते में ग‍िर जाएगी, फ‍िर किन मिसाइलों से डर रहा अमेर‍िका?

नई दिल्ली. पाकिस्तान अब तक भारत के लिए ही खतरा बना हुआ था, लेकिन पहली बार अमेरिका ने माना कि पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है वो उसके लिए खतरा है. दरअसल, पाकिस्तान ऐसी मिसाइलें तैयार कर रहा है, जिससे अमेरिका के हितो को नुकसान पहुंच सकता है. यही वजह है कि अमेरिका सरकार ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है, जिसमें सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ (एनडीसी) भी शामिल है. वैसे तो पाकिस्तान से अमेरिकी की दूरी 11000 किमी से ज्यादा है और पाकिस्तान की जो सबसे शक्तिशाली मिसाइल है वह 2750 किमी से आगे जा ही नहीं सकती, तो आखिर पाकिस्तान ऐसा क्या कर रहा है कि जिससे अमेरिका डरा हुआ है. अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को तगड़ा झटका दिया है. उसने उन चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे मदद से इस्लामिक देश अपने बैलिस्टिक मिसाइल बनाता था. अमेरिका को डर है कि पाकिस्तान ऐसे मिसाइल तैयार कर रहा है, जिससे वह अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार किसी भी टारगेट पर हमला करने में सक्षम हो जाएगा. यही वजह है कि जैसे ही उसे इसकी भनक लगी, व्हाइट हाउस की तरफ से आदेश जारी हो गया, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी. एक नजर पाकिस्तान की शक्तिशाली मिसाइलों पर Shaheen-III पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल पाकिस्तान के रणनीतिक बलों का हिस्सा है और परमाणु हथियारों से लैस हो सकती है. इस मिसाइल की अधिकतम रेंज 2,750 किलोमीटर (लगभग 1,710 मील) तक है. यह मिसाइल है पाकिस्तान को अपने क्षेत्र और उसके बाहर की लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती है. मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च की जा सकने वाली शाहीन-3 मिसाइल को इमरजेंसी में तुरंत ही किसी भी जगह से लॉन्च किया जा सकता है और इसकी वजह से दुश्मन से बचने के लिए इसकी लोकेशन बदलने में मदद मिलती है. Shaheen-III मिसाइल परमाणु और ट्रेडिशनल दोनों प्रकार के वारहेड्स से लैस हो सकती है. यह मिसाइल अत्यधिक सटीक है, जिसमें हाईलेवल का डायरेक्शन सिस्टम और इंजन तकनीकी का उपयोग किया गया है. इसका डायरेक्शन सिस्टम इतना असरदार है, जिससे यह दुश्मन के लक्ष्य को सटीकता से निशाना बना सकती है. यह मिसाइल बहुत तेज़ गति से अपने टारगेट पर हमला करती है, जो इसे दुश्मन के इंटरसेप्टर मिसाइलों से बचने में मदद करती है. इसकी यात्रा की गति बहुत हाई होती है, जिससे यह दुश्मन के रडार से छिपने में सक्षम होती है. Shaheen-II (Hatf-6) की रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर (1,250 मील) है. यह मिसाइल पाकिस्तान को अपने दूरस्थ शत्रु देशों के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती है. शाहीन-2 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है, जो पारंपरिक और परमाणु युद्धक हेड से लैस हो सकती है. यह मिसाइल भूमि-आधारित मोबाइल लॉन्चरों से दागी जाती है. इसके लॉन्च प्लेटफॉर्म को किसी भी जगह तैनात किया जा सकता है. शाहीन-2 दुश्मन के डिफेंस सिस्टम से बच सकती है. Ghauri (Hatf 5) एक पाकिस्तानी मध्यम दूरी की, सड़क-मोबाइल, तरल-ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 1,500 किमी तक 700 किलोग्राम का हथियार ले जा सकता है. हत्फ 5 की रेंज और परमाणु क्षमता इसे भारतीय क्षेत्र के भीतर खतरे में लक्ष्य रखने की क्षमता देती है, जिससे यह पाकिस्तान की रणनीतिक मिसाइल बलों का मुख्य हिस्सा बन जाती है. Shaheen-I (Hatf 4) पाकिस्तान की कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 700-1,000 किलोग्राम का पेलोड 700 किमी तक की दूरी तक लॉन्च कर सकता है, और इसका एक्सटेंशन-रेंज एडिशन, शाहीन 1ए, 900 किमी तक की दूरी तक मार कर सकता है. परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षण इस मिसाइल को चीनी तकनीकी सहायता से तैयार किया गया है. Babur (Hatf 7) पाकिस्तान की एक सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज लगभग 700 किलोमीटर (430 मील) है, जो इसे जंग के बेहद खास बनाती है. यह एक सबसोनिक मिसाइल है, जिसका मतलब है कि यह ध्वनि की गति से कम गति पर उड़ती है. यह दुश्मन की रडार से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है. बाबर मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने की ताकत रखता है. मिसाइल में इन्फ्रारेड, फोटोनिक और रडार सेंसर भी होते हैं, जो टारगेट पर इसके हमले और सटीक बनाते हैं. बाबर मिसाइल में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली है, जिससे यह शत्रु के रडार और एंटी-मिसाइल प्रणालियों को धोखा दे सकता है. इसके अलावा, यह दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को चकमा देने के लिए छिपने की क्षमता रखती है. बाबर मिसाइल को विभिन्न प्लेटफॉर्मों से लॉन्च किया जा सकता है, जैसे भूमि-आधारित मोबाइल लॉन्चर, समुद्र आधारित प्लेटफार्म (जैसे नावें), और वायुसेना द्वारा एयर-लॉन्च्ड एडिशन के रूप में भी इसे तैनात किया जा सकता है. Ghaznavi (Hatf 3) एक पाकिस्तानी कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 300 किमी है और यह सीधे चीन की DF-11 कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से ली गई है. 1990 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान को चीन से महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता और 30 से अधिक डीएफ-11 मिसाइलें हासिल हुईं. ग़ज़नवी विकास पाकिस्तान ने मूल रूप से 1987 में ग़ज़नवी/हत्फ़-3 का विकास शुरू किया, लेकिन इसे समाप्त कर दिया… अमेरिका को डर किस बात का? पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान हाईस्पीड मिसाइलों की तकनीक पर काम रहा है. एक्सपर्ट को अंदेशा है कि उसे यह तकनीक चीन से मिली होगी. कुछ एक्सपर्ट इसमें ईरान कनेक्शन होने का भी शक जता रहे हैं. अमेरिका इस बात से डर रहा है कि कहीं पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक रखकर चीन अमेरिका को निशाना ना बना दे. Tags: India pakistan , United States Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.