NEWS

'पॉर्न तो पुराना हो गया, कुछ दिलचस्प लाइये...' एडल्ट कॉन्टेन्ट बैन की मांग पर क्या बोल गए रूसी प्रेसिडेंट पुतिन?

मॉस्को. मॉस्को में वार्षिक ‘डायरेक्ट लाइन’ कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पतिन ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने पॉर्न साइट को लेकर बयान दिया. इंटरव्यू के दौरान पॉर्न पर बैन की मांग हुई तो उन्होंने कहा कि पॉर्न का कुछ दिलचस्प अल्टरनेटिव होना चाहिए. चार घंटे चले इस इंटरव्यू में उन्होंने पॉर्नो की व्यापक वैश्विक लोकप्रियता को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में पॉर्न साइट्स देखी जाती हैं. यह सिर्फ़ हमारे लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए एक मुद्दा है.’ उन्होंने कि लोगों के लिए वैकल्पिक एंटरटेनमेंट बनाने का सुझाव दिया. रूस में लगातार जनसंख्या गिरावट दर्ज हो रही है. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने देशवासियों को “काम के दौरान ब्रेक में सेक्स करने” का सुझाव दिया था. इस बार वार्षिक ‘डायरेक्ट लाइन’ में उन्होंने पॉर्न के बैन पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस बैन लगाना एक तरीका हो सकता है, मगर इसके अन्य विकल्प लाने होंगे, जिसमें लोगों की रुची बढ़े. कुछ और लाइए… पुतिन ने अपने कार्यक्रम में पॉर्न के बैन खुद ही सवाल किया. इसका जवाब क्या हो सकता है? सामान्य तौर पर, आप प्रतिबंध लगा सकते हैं, लेकिन आपको हमेशा ऐसा विकल्प पेश करना चाहिए जो पॉर्न साइट से ज़्यादा दिलचस्प हो. ताकि कोई व्यक्ति वहां जाए, पॉर्न साइट खोले और कहे: मैंने यह पहले ही देख लिया है, मैं कुछ और देखना चाहता हूं. काम के ब्रेक के दौरान सेक्स करें हाल ही में, रूसी राष्ट्रपति ने कथित तौर पर अपने देश के लोगों को वर्क प्लेस पर लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्सुअल एक्टिविटी या “रोमांटिक मीटिंग” का सुझाव दिया था. पुतिन ने यह सुझाव देश के घटते जन्म दर पर चिंता जताते हुए कही. देश की प्रजनन दर को बढ़ाने के तरीके के रूप में इस अभ्यास पर जोर दिया. रूस में वर्तमान में प्रति महिला लगभग 1.5 बच्चे है, जो जनसंख्या स्थिरता के लिए आवश्यक 2.1 से काफी कम हैं. राष्ट्रीय महत्व का सवाल रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने कहा, ‘रूसी लोगों का संरक्षण हमारी सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है. रूस का भाग्य इस बात पर निर्भर करता है कि हममें से कितने लोग होंगे. यह राष्ट्रीय महत्व का प्रश्न है.’ इस बीच, क्रेमलिन ने भी इस मुद्दे के समाधान के लिए कई पहल की. इनमें मॉस्को में 18 से 40 वर्ष की महिलाओं के लिए मुफ्त प्रजनन जांच की पेशकश, प्रजनन स्वास्थ्य का आंकलन आदि शामिल हैं. Tags: Russia , Vladimir Putin इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.