NEWS

आपके मंत्री को काबुल में मंत्रालय के अंदर घुसकर मार दिया.. ISIS ने तालिबान को दी चुनौती, पोस्टर से उड़ाया मजाक

नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने अपने मंत्री खलील हक्कानी की हत्या के मामले में मंत्रालय के दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. उधर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस ने एक नया धमकी भरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वह अफगान तालिबान नेताओं पर हमले जारी रखेगा. आने वाले जो हमले होंगे और भी बुरे होंगे. अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टरेट इंटेलिजेंस ने आरंभिक जांच के बाद शरणार्थी मंत्रालय के अंदर हुए धमाके मामले में दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इस धमाके में शरणार्थी मंत्री हाजी खलील उर रहमान हक्कानी समेत तीन लोग मारे गए थे, जबकि अनेक लोग जख्मी हुए थे। मामले की जांच के दौरान यह पता चला था कि आत्मघाती हमलावर तालिबान आंतरिक मंत्रालय यानी गृह मंत्रालय की गाड़ी से अंदर तक आया था. उसी समय यह कहा जा रहा था कि इस मामले में आतंकवादियों की घुसपैठ मंत्रालय तक हो गई है. तालिबान प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में एक कमीशन गठन करने का भी फैसला किया था जिसका काम सरकारी कर्मचारियों के बीच आतंकवादियों की घुसपैठ का पता लगाना था. अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टरेट इंटेलिजेंस ने इस मामले में दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू दी है. उधर, इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने एक नया धमकी भरा पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में तालिबान की हंसी उड़ाते हुए कहा गया कि आपने कहा कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस और इस्लामिक स्टेट मुजाहिदीन का अस्तित्व ही नहीं है. तो लीजिए हमने आपके मंत्री को काबुल के मध्य में आपके मंत्रालय के अंदर घुसकर मार डाला. हम तालिबान के लिए नेताओं पर अपने हमले लगातार जारी रखेंगे. आनेवाले जो हमले होंगे वह और भी बुरे होंगे. यानी कुल मिलाकर आतंकवादी संगठन ने तालिबान प्रशासन की जमकर खिल्ली उड़ाई है. उधर तालिबान प्रशासन अपने सरकारी अधिकारियों और आतंकवादियों के बीच हुई सांठगांठ को खोलने में लगा हुआ है. Tags: Afghanistan news , ISIS terrorists , Taliban News 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.