AUTOMOBILE

December Car Discount: Tata Motors ने दिया इन पॉपुलर एसयूवी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, खरीदने पर होगी इतने लाख की बचत

दिसंबर 2024 इस साल का आखिरी महीना है और तमाम कार निर्माता अपने बचे हुए स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं, ताकि 2025 मॉडल के लिए जगह बनाई जा सके। वे विभिन्न मॉडलों पर छूट देकर ऐसा कर रहे हैं और टाटा मोटर्स भी ऐसा ही कर रही है। कार निर्माता अपनी एसयूवी रेंज पर भारी छूट दे रहा है जिसमें सफारी, हैरियर, नेक्सन और पंच शामिल हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए इन एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल। कुछ डीलरों के पास अभी भी प्री-फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी का स्टॉक है, जिस पर 3.70 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है। 2023 के फेसलिफ्टेड मॉडल पर 2.70 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जबकि टाटा हैरियर और सफारी के MY2024 मॉडल 45,000 रुपये के लाभ के साथ बिक्री पर हैं। छूट में एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं। टाटा नेक्सन कभी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार थी और इसके कई पावरट्रेन विकल्प इसकी खासियत थे क्योंकि नेक्सन पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ऑल-इलेक्ट्रिक विकल्पों में उपलब्ध है। नेक्सन के प्री-फेसलिफ्ट वर्शन वाले डीलर 2.85 लाख रुपये की छूट दे रहे हैं, जबकि 2023 फेसलिफ्ट मॉडल पर 2.10 लाख रुपये की छूट और 2024 मॉडल पर 45,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। सफ़ारी, हैरियर और नेक्सन की तरह ही, टाटा पंच MY2023 मॉडल पर 1.55 लाख रुपये की भारी छूट मिल रही है। टाटा पंच के 2024 मॉडल पर वैरिएंट के आधार पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। टाटा एंट्री-लेवल पंच प्योर वैरिएंट और हाल ही में लॉन्च किए गए कैमो वर्जन पर छूट नहीं दे रहा है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.