AUTOMOBILE

New Honda Activa 125: नया होंडा एक्टिवा 125 हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, इंजन, माइलेज और बड़े बदलावों की पूरी डिटेल

होंडा टू-व्हीलर इंडिया ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपडेटेड एक्टिवा 125 को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपये से शुरू होती है। 2025 होंडा एक्टिवा 125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है – DLX और H-Smart – बाद वाले की एक्स-शोरूम कीमत 97,146 रुपये है। अपडेटेड होंडा एक्टिवा 125 में अतिरिक्त फीचर्स और नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। नई होंडा एक्टिवा 125 में दिए गए अपडेट की बात करें, तो कंपनी ने इसकी जानी-पहचानी डिज़ाइन लैंग्वेज को जारी रखा है, जो एक बेहतरीन एक्टिवा डिजाइन है। हालांकि, इसमें एक कंट्रास्टिंग ब्राउन सीट है और इनर पैनल के लिए एक ही कलर थीम है, जो इसे थोड़ा प्रीमियम फील देता है। अगला बड़ा अपडेट कलर ऑप्शन का है, जिसमें कंपनी ने इस स्कूटर को खरीदने के लिए छह कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला कलर पर्ल इग्नियस ब्लैक, दूसरा कलर मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, तीसरा कलर पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, चौथा कलर पर्ल साइरन ब्लू, पांचवा कलर रेबेल रेड मेटैलिक और छठा कलर पर्ल प्रेशियस व्हाइट है। अगला बड़ा बदलाव इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, एक्टिवा 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले है, जिसमें नेविगेशन और कॉल और मैसेज के लिए अलर्ट जैसे फ़ंक्शन हैं। नए एक्टिवा में टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी है जिससे डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। भारत में एक्टिवा की सफलता का राज हमेशा से इसका इंजन रहा है और अपडेटेड वर्जन में 123.9cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है। CVT गियरबॉक्स की मदद से यह इंजन 8.3bhp और 10.5Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इंजन में आइडलिंग स्टार्ट-स्टॉप फीचर है और यह अब OBD2B कंप्लायंट भी है। होंडा एक्टिवा 125 माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि, एक्टिवा 125 शहर में 52.63 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 66.8 किमी प्रति लीटर का वास्तविक परीक्षण किया गया माइलेज प्रदान करता है। होंडा एक्टिवा 125 के मुकाबले की बात करें, तो इस सेगमेंट में एक्टिवा 125 का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से होता है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.