CRICKET

BAN vs WI: बांग्लादेश ने किया वाइटवॉश, 2 बार का वर्ल्ड चैंपियन घर में बुरी तरह हारा, जाकिर अली ने मचाई तबाही

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के साथ ही टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. उसने मेजबान वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 80 रन से हराया. बांग्लादेश ने इस मैच में 7 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में 109 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया. 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज की यह हार हैरान करने वाली है. वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट क्रिकेट में अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है. हां, टी20 मैचों में उसका हमेशा जलवा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज का जोश गायब दिखा. पहले दो टी20 मैच हार चुकी वेस्टइंडीज को तीसरा मैच जीतने के लिए 190 रन का लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाई. IND vs AUS: मेलबर्न में विराट का चलता है राज, टॉप बैटर्स में शुमार किंग कोहली, रिकॉर्ड सचिन के नाम बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बैटर्स को खूब परेशान किया. मेजबान टीम के रोमारियो शेफर्ड (33) को छोड़ दें तो एक भी बैटर 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. टीम दूसरे टॉप स्कोरर जॉनसन चार्ल्स (23) रहे. वेस्टइंडीज को 16.4 ओवर में समेटने में सबसे बड़ी भूमिका रिशाद हुसैन की रही, जिन्होंने 3 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट पेन नाम किए. इससे पहले जाकिर अली ने 72 रन की बेहतरीन पारी खेलकर बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जाकिर ने 41 गेंद की अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 175.60 रहा. ओपनर परवेज हुसैन एमोन (39) और मेहदी हसन मिराज (29) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं. बांग्लादेश ने इससे पहले वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 7 रन और दूसरे मैच में 27 रन से हराया था. इस तरह जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, बांग्लादेश अपना दबदबा भी बढ़ाता गया. Tags: Bangladesh , West indies कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.