CRICKET

कोच सिखा रहे थे बैटिंग, तभी विनोद कांबली बोले- तुमने कितने शतक ठोके हैं, अजहर ने बताया पूरा कांड

Vinod Kamble Controversy: क्रिकेटर विनोद कांबली का करियर विवादों से भरा रहा है. कभी वो अपनी पत्‍नी से मारपीट के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी नशे की लत के कारण. हाल ही में वो मुंबई में एक इवेंट के दौरान नजर आए तो उनकी हालत देखकर हर कोई हैरान रह गया. भारत का यह सितारा नशे की अपनी लत के कारण अब ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. इसी बीच कपिल देव ने कांबली की मदद का वादा किया. चलिए हम आपको कांबली से जुड़े 90 के दशक के ऐसे किस्‍से के बारे में बताते हैं जब वो कोच अजित वाडेकर से ही ‘भिड़’ गए थे. संजय मांजरेकर और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने इस वाक्‍ये का जिक्र किया. अपार शक्ति खुराना के यूट्यूब शो क्रिकेट डायरीज में अजहर के साथ संजय मांजरेकर और वेंकटेश प्रसाद मौजूद थे. तभी अजय जडेजा और विनोद कांबले के मस्‍ती भरे अंदाज का जिक्र हुआ. बताया गया कि जडेजा जीत के बाद बाहर जाकर पार्टी करने के शौकीन हैं. इसी बीच मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने कांबली के बारे में बताना शुरू किया. उन्‍होंने कहा कि कांबली टीम में नॉर्मल बिहेव करता था लेकिन लगता था कि वो काफी कॉमिकल है. समझ आता था कि वो अलग मिट्टी का बना हुआ है. कांबली के पीछे दौड़े कोच अजहर बताते हैं कि अजित वाडेकर हमारे मैनेजर (कोच) थे. हम उनका काफी सम्‍मान करते थे. कांबली उनके पास आकर बैठ जाता और उन्‍हें छेड़ने लगता कि सर आप क्‍या कर रहे हैं…चलो चलते हैं. वो कांबली को कुछ भी नहीं करते थे. इसी बीच संजय मांजरेकर कहते हैं कि एक बार तो अजित आगरकर विनोद कांबले के पीछे ड्रेसिंग रूम में दौड़ पड़ा था क्‍योंकि कांबली ने उसे पिंच किया था. जस्‍ट इमेजिन हमारे कोच उसके पीछे भागते थे कि साला किदर गया. कांबली-वाडेकर विवाद संजय मांजरेकर ने कहा कि एक बार तो अजित वाडेकर उन्‍हें खेल की तकनीक समझाने लगे कि बेटा थोड़ा ऐसे खेलना. कांबली तुंरत पलट कर जवाब देता है कि आपने अपने करियर में कितने शतक लगाए हैं. मुझे लगता है कि अजित ने एक लगाया था. वो इस तरह से उनकी टांग खींचा करता था. उनके बीच संबंध अच्‍छे थे. वाडेकर कभी बुरा नहीं मानते थे. अजहर कहते हैं कि वाडेकर काफी सपोर्टिव खिलाड़ी हैं. वो भी साथ में मजाक करते थे. Tags: Mohammad azharuddin , Off The Field , Sanjay Manjrekar , Vinod Kambli ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए ऐसा नकल तो 12th Fail में भी नहीं हुआ! बिहार के इस कॉलेज में खुलेआम चीटिंग, मोबाइल से देखकर लिख रहे छात्र None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.