नई दिल्ली. भारत के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का नया सीजन शनिवार (21 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल को मिलाकर कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मैच देश के 20 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम करने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम अपने पहले मैच में कर्नाटक से भिड़ेगी. इस मैच में श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी दिखेंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट में सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे नहीं खेलेंगे. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने एमसीए से छुट्टी मांगी थी जिसकी वजह से उन्हें विजय हजारे के लिए टीम में चयन नहीं हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी, 2025 को खेला जाएगा. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय सेलेक्टर्स की नजर रहने वाली है. वडोदरा नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा. नॉकआउट मुकाबले 9 जनवरी, 2025 से खेले जाएंगे. टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है.तीन ग्रुप में 8 टीमें हैं जबकि दो ग्रुप में सात टीमें शामिल हैं. सात लीग राउंड के बाद टॉप 10 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप ए में झारखंड, ओडिशा, गोवा, असम, हरियाणा, मणिपुर, उत्तराखंड और गुजरात की टीमें हैं वहीं ग्रुप बी में मेघालय, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, सर्विसेज, हिमाचल प्रदेश और रेलवे की टीमें हैं. कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश की टीमें ग्रुप सी में हैं वहीं मिजोरम, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ और जम्मू और कश्मीर को ग्रुप डी में रखा गया है. बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और बड़ौदा को ई ग्रुप मिला है. तुम लोग मरवा दोगे मुझे… वो लोग अभी रिटायर नहीं हुए हैं, भारतीय कप्तान ने सुधारी गलती, रोहित शर्मा ने किसके लिए कहा ऐसा नहीं दिखेंगे पृथ्वी-संजू और मनीष पांडे विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मनीष पांडे जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा.उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया वहीं संजू सैमसन और मनीष पांडे भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 469 रन बनाए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 8 मैच में 165 की स्ट्राइक रेट से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 469 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 13, 52, 68, 22, 95, 84, 98 और 37 रन की पारी निकली थी. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे. अजिंक्य रहाणे ने व्यक्तिगत कारणों के चलते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कुछ दिनों का ब्रेक मांगा था. Tags: Shreyas iyer , Suryakumar Yadav , Vijay hazare trophy Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्पीकर की कुर्सी कब्जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
बुमराह का सामना करना बुरे सपने जैसा, वो दाएं हाथ के वसीम अकरम... जस्टिन लेंगर ने अपनी ही टीम को डराया
CRICKET
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
बाबर आजम ने पाकिस्तानी दिग्गज प्लेयर की बराबरी, 219 दिन बाद बल्ले से कर पाए ये खास काम
SPORTS
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
मुझे हार्ट अटैक आ गया होता अगर... रविचंद्रन अश्विन अपने संन्यास वाले दिन को कैसे कर रहे हैं याद
CRICKET
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.