SPORTS

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से हो सकती है भिड़ंत

ACC U19 Women's Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इंडिया की इस जीत में आयुषी शुक्ला का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। आयुषी शुक्ला को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। लो स्कोरिंग इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की अंडर-19 टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बना सकी। लंका की ओर से कप्तान मनुडी नानायक्कारा ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। श्री लंका के स्कोर के जवाब में भारत ने महज 14.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 99 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री मार ली। भारतीय टीम के लिए गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि जी कमालिनी ने 28 रनों की पारी खेली। अब खिताब के लिए टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश और नेपाल के बीच होने वाले सुपर-4 के विजेता से होगा। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी गेंद पर ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। बाएं हाथ की स्पिनर चामोदी प्रबोदा (3/16) ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके श्रीलंका की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी (28) और गोंगाडी त्रिशा (32) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर ही दम लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में नेपाल को मात दी। इसके बाद सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश और अब श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत पहली बार खेले जा रहे ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब जीतने में सफल हो पाता है या नहीं। Latest Cricket News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.