CRICKET

मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए 19 साल के लड़के की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, कमिंस के खास क्लब में शामिल

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और पंचवां मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी मे खेला जाएगा. इस बचे हुए 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बदलाव किए हैं. उन बदलावों मे सबसे पहला नाम हैं सैम कोंस्टास का. जिन्हे नाथन मैकस्वीनी की जगह कंगारू टीम में जगह मिली है. यह नाम इसलिए खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 70 साल से अधिक समय के बाद अपने सबसे युवा खिलाड़ी को मैदान मे उतारने जा रही हैं. सैम कोंस्टास अभी 19 साल के हैं और ऐसे भी यदि वो पदार्पण करते हैं तो वो पैट कमिंस के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट मे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कारेंगे. पैट कमिंस ने साल 2011 में जोहान‍िसर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू के समय 18 वर्ष 193 दिन के थे. सैम कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है. मैकस्वीनी का बहुत साधारण प्रदर्शन रहा था. शुरुआत के 3 मैचों में. इसके अलावा तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन का भी कमबैक हुआ है. तेज गेंदबाज सीन एबॉट की भी मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है और तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की भी टीम मे चयन हुआ है. सैम कोंस्टास की बात करें तो उन्होंने भारत के ख‍िलाफ कैनबरा में प्राइम म‍िन‍िस्टर इलेवन की ओर से खेलते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं 6 दिसंबर को फर्स्ट क्लास मैच में 88 तो 17 दिसंबर को टी20 मुकाबले में 56 रन बनाए थे. कोंस्टास ने भारत ए के खिलाफ सीरीज की दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में दूसरी पारी में नाबाद 73 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली , जिससे उनकी टीम को जीत हासिल करने में मदद मिली. कोंस्टास ने 11 फर्स्ट क्लस मैचों में 42.23 के एवरेज से 718 रन बनाकर अपनी प्रतिभा के सबूत दिए. वहीं एक टी20 में 56 रन बनाए हैं. Tags: Border Gavaskar Trophy , India vs Australia , India vs Australia Melbourne Test सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.