Year Ender 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही निराशाजनक माना जा सकता है, जिसमें वह एक भी बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी। इस साल टीम इंडिया ने महिला एशिया कप और उसके बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में माना जा रहा था, लेकिन सभी फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इस साल टीम इंडिया ने कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें से वह 15 को तो अपने नाम करने में कामयाब रही लेकिन 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मुकाबला रद्द रहा था। साल 2024 में भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली टी20 सीरीज घर पर ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों की खेली जिसमें उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज का पहला मैच तो टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी लेकिन उन्हें बाकी के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया जहां पर उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी और इसमें उन्होंने बांग्लादेश का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश का उसी के घर पर सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय महिला टीम ने घर पर साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जिसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरा मैच रद्द रहा था। सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम करने साथ इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका में महिला एशिया कप टूर्नामेंट खेलने पहुंची जिसमें फाइनल तक तो टीम का प्रदर्शन एकतरफा देखने को मिला था, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यूएई में इस साल खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप को न्यूजीलैंड की टीम अपने नाम करने में कामयाब तो रही लेकिन भारतीय टीम भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी। हालांकि टीम इंडिया का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में 2 को गंवाने के साथ नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो गईं। भारतीय महिला टीम ने साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में अपनी आखिरी सीरीज घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की खेली। इस सीरीज के पहले मैच को तो भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब रही लेकिन दूसरे मैच को विंडीज टीम ने जीतने के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी फिर भारतीय महिला टीम ने आखिरी मुकाबले को एकतरफा 60 रनों से जीतने के साथ साल का अंत 2-1 से सीरीज जीत के साथ किया। ये भी पढ़ें बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में हुई कामयाब, आखिरी मुकाबले को किया 80 रनों से अपने नाम IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका Latest Cricket News None
Popular Tags:
Share This Post:
WTC: पाकिस्तान से उलटफेर का इंतजार... नंबर-1 बन जाएगा भारत, प्वाइंट्स टेबल में चल रहा गजब 'खेला'
December 20, 2024जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.