CRICKET

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भी भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है, क्या है समीकरण

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड से मिली तीन लगातार हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. अब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत की जरूरत है. अगर टीम इंडिया 4-0 से सीरीज जीतने में कामयाब हुई तो वो फाइनल में जगह बना सकता है. हालांकि हार के बाद भी उसके लिए दरवाजे बंद नहीं होंगे लेकिन उसे दूसरी टीमों नतीजे के भरोसे रहना होगा. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार भी जाती है तो उम्मीदें खत्म नहीं होंगी. भारत अगर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-3 से हारता है तो भी वे WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंच सकता है. हार के बाद भारत के जीत का प्रतिशत 53.51 होगा, जो मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर होगा. क्या है भारत के फाइनल का समीकरण भारत को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अलग अलग समीकरण के भरोसे रहना होगा. न्यूजीलैंड की टीम पर टीम इंडिया की नजर रहेगी. इंग्लैंड टीम अगले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड पहले ही WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को 3-0 से हराता है तो मेजबान टीम का जीत प्रतिशत काफी कम हो जाएगा. अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है तो यह भारत को फायदा पहुंचेगा. सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के जीत का प्रतिशत 52.38 होगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर होगी. भारत चाहेगा कि यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाए. Tags: Border Gavaskar Trophy , India vs Australia , Number Game , World test championship , WTC Final Chhath Pooja: छठ पूजा पर इस मंदिर में होता है विशेष यज्ञ का आयोजन, पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नत होती है पूरी Garlic Benefits: ड्राई फ्रूट से महंगा ये पहाड़ी लहसुन, कई गुणों से है भरा; 3 साल में होता तैयार Alsi Seeds Benefits: प्रोटीन से भरा है ये बीज, हार्ट को बनाए हेल्दी; दर्द व सूजन को करे दूर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से खत्म हुआ 6 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, विराट और रोहित पर मंडराए खतरे के बादल इस खेती में छुपा है लाखों का खजाना! औषधीय किस्मों से बदल सकती किसानों की किस्मत, ये है तरीका 11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, मिनटों में बन गए लखपति, जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा.. Gomti Chakra: घर में लगाएं ये करामाती चक्र, नकारात्मक ऊर्जा रहेंगी कोसों दूर बिहार में यहां होता है रोमांचक मुकाबला, एक तरफ भैंस तो दूसरी तरफ सूअर, जमकर होती है उठा-पटक पहले अटेम्प्ट में UPSC पास, लेकिन दादा-दादी के लिए छोड़ दिया IAS-PCS का पद, पढ़ें 21 साल की विदुषी की कहानी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.