पटना . क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को एक और खुशखबरी दी है. वैभव का चयन आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है, जो 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा. इतनी कम उम्र में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी ये मुकाम हासिल नहीं कर पाए थे. इन दिनों जिस दिलेरी के साथ वैभव बैटिंग कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि वो विराट और रोहित की तरह तहलका मचा सकते हैं. इस महत्वपूर्ण चयन की जानकारी मिलते ही वैभव ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी इस उपलब्धि की खुशी साझा की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर पहले ही दिखाई थी प्रतिभा अंडर-19 भारतीय टीम में खेलने के दौरान वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था. इस प्रदर्शन ने उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और उनके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कम उम्र में रणजी टूर्नामेंट में डेब्यू कर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी के नाम कई रिकॉर्ड है. इनकी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में होती है. इन्होंने एक ही पारी में 48 चौके और 15 छक्के लगाकर इतिहास बनाने का भी है. इस मैच में समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 178 गेंदों में 332 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस दौरान उसने 48 चौके और 15 छक्के लगाये थे. रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला तिहरा शतक है. इसके अलावा वैभव के नाम एक साल में 49 शतक और 3 दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. पिछले साल हुए बिहार के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी में मात्र 13 साल की उम्र में वैभव ने लीग और सुपर लीग मिलाकर सबसे ज्यादा 670 रन बनाया जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. बिहार का मान बढ़ाने का एक और अवसर मात्र 13 वर्ष की आयु में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी अब एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. बिहार की इस युवा प्रतिभा का एशिया कप में चयन राज्य के लिए गर्व की बात है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस मंच पर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा. बीसीए अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं, कहा ‘बिहार की उम्मीद’ बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने इस अवसर पर वैभव को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा, “आज बिहार क्रिकेट के लिए एक सुनहरा दिन है. वैभव बिहार की उम्मीद है, और उसकी यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.” तिवारी ने आशा व्यक्त की कि अन्य खिलाड़ी भी वैभव से प्रेरित होकर अपने कौशल को निखारेंगे और बिहार को गौरवान्वित करेंगे. Tags: Cricket news , India under 19 , Local18 Garlic Benefits: ड्राई फ्रूट से महंगा ये पहाड़ी लहसुन, कई गुणों से है भरा; 3 साल में होता तैयार Alsi Seeds Benefits: प्रोटीन से भरा है ये बीज, हार्ट को बनाए हेल्दी; दर्द व सूजन को करे दूर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से खत्म हुआ 6 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, विराट और रोहित पर मंडराए खतरे के बादल इस खेती में छुपा है लाखों का खजाना! औषधीय किस्मों से बदल सकती किसानों की किस्मत, ये है तरीका 11 साल के अर्जुन ने KBC जूनियर में दिखाया दम, मिनटों में बन गए लखपति, जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा.. Gomti Chakra: घर में लगाएं ये करामाती चक्र, नकारात्मक ऊर्जा रहेंगी कोसों दूर बिहार में यहां होता है रोमांचक मुकाबला, एक तरफ भैंस तो दूसरी तरफ सूअर, जमकर होती है उठा-पटक पहले अटेम्प्ट में UPSC पास, लेकिन दादा-दादी के लिए छोड़ दिया IAS-PCS का पद, पढ़ें 21 साल की विदुषी की कहानी घरेलू और कमर्शियल वॉटर टैंक के लिए बनाया अनोखा सिस्टम, तीन तरह की डिवाइस को किया तैयार None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
बुमराह का सामना करना बुरे सपने जैसा, वो दाएं हाथ के वसीम अकरम... जस्टिन लेंगर ने अपनी ही टीम को डराया
CRICKET
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
बाबर आजम ने पाकिस्तानी दिग्गज प्लेयर की बराबरी, 219 दिन बाद बल्ले से कर पाए ये खास काम
SPORTS
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.