CRICKET

रोहित शर्मा ने बोला था, अंपायर और रेफरी को बाद में देख लेंगे...जैसे भी हो मैच जीतना है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता. यह जीत मुश्किल लग रही थी क्योंकि प्रोटियाज टीम को एक वक्त 30 गेंद पर सिर्फ 30 रन बनाना था. यहां से भारतीय टीम ने मैच पलटा और 7 रन से जीत हासिल कर करोड़ो भारतीय के ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा किया. मैच के दौरान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को खुलकर स्लेजिंग करने को कहा था. कपिल शर्मा के शो पर उन्होंने इसका खुलासा किया. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को हमेशा ही याद रखा जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी. बतौर कप्तान आखिरी बार रोहित शर्मा टी20 विश्व कप खेलने उतरे थे. ऐसा माना जा रहा था वो इसके बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे और ऐसा ही हुआ. रोहित ने खुद खुलासा किया है कि वो इस फाइनल को हर हाल में जीतना चाहते थे. A post shared by ROFAN45 (@therofan45) अंपायर और रेफरी को बाद में देखेंगे कप्तान रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो पर इस बात का खुलासा किया कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार थे. उन्होंने कहा, जब हेनरी क्लासेन का विकेट गिरा तो साउथ अफ्रीका पर दवाब आ गया. इसके बाद हम सबने मिलकर उनके बल्लेबाजों को कुछ बातें बोलनी शुरू की. क्या बोला ये आपके सामने नहीं बता सकता हूं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों कि स्लेजिंग करना जरूरी था क्योंकि वो मैच हमें कुछ भी करके जीतना था. मैच जीतने के लिए अगर एक दो फाइन भी लग जाएगा तो कोई परेशानी नहीं, हमारे दिमाग में यही चल रहा था. मैंने पूरी टीम से कहा जिसको जो बोलना है वो बोलो, अंपायर और रेफरी को हम बाद में हैंडल कर लेंगे. Tags: Icc T20 world cup , India vs South Africa , Rohit sharma , T20 World Cup 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक न सूर्यकुमार का कैच, ना बुमराह की गेंद... इस खिलाड़ी की चालाकी से जीती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, रोहित शर्मा बोले- कोई नहीं जानता की... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.