नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ढाई दिन के भीतर ही हरा दिया. मेजबान टीम ने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में मेहमान टीम इंडिया को 10 विकट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पिंक बॉल टेस्ट के जल्दी खत्म होने जाने के बाद टीम इंडिया से आग्रह किया है कि वे अपने होटल के कमरों में समय बर्बाद न करें. दो अतिरिक्त दिनों का उपयोग अभ्यास में करें ताकि वे तीसरे मैच में वापसी कर सकें. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘सीरीज के बचे हिस्से को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें. भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी. मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे.यह बहुत महत्वपूर्ण है. आप अपने होटल के कमरे में या जहां भी जा रहे हैं, वहां बैठे नहीं रह सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं.’ 1 दिन में 3 हार… ऑस्ट्रेलिया से दुबई तक मचा हाहाकार, अर्श से फर्श पर भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी ‘ आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं’ गावस्कर ने कहा, ‘आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है. आप सुबह या दोपहर में जो भी समय चाहें अभ्यास कर सकते हैं. लेकिन इन दिनों को बर्बाद नहीं करें. अगर टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते.’ गावस्कर ने कहा कि भारतीयों को अपनी लय वापस पाने के लिए इस बीच के समय का उपयोग करना चाहिए. बकौल लिटिल मास्टर, ‘आपको लय में आने के लिए खुद को और अधिक समय देना होगा क्योंकि आप रन नहीं बना पाए हैं. आपके गेंदबाजों को लय नहीं मिली है. कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्हें क्रीज पर खेलने का समय चाहिएण.’ ‘इसका निर्णय पूरी तरह से कप्तान और कोच को लेना चाहिए’ गावस्कर ने कहा कि उन्हें वैकल्पिक अभ्यास सत्र के विचार पर विश्वास नहीं है और इसका निर्णय पूरी तरह से कप्तान और कोच को लेना चाहिए, खिलाड़ियों को नहीं. उन्होंने कहा, ‘यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र कुछ ऐसा है जिस पर मैं विश्वास नहीं करता. वैकल्पिक ट्रेनिंग का फैसला कप्तान और कोच को लेना चाहिए. कोच को कहना चाहिए, ‘अरे, तुमने 150 रन बनाए हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है. अरे, तुमने मैच में 40 ओवर फेंके हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है.’ ‘भारत के लिए खेलना सौभाग्य की बात’ गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए. अगर आप खिलाड़ियों को यह विकल्प देते हैं तो उनमें से बहुत से कहेंगे, ‘नहीं, मैं अपने कमरे में ही रहूंगा.और भारतीय क्रिकेट को इसकी जरूरत नहीं है.’उन्होंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि भारत के लिए खेलना सौभाग्य की बात है और उन्हें इसे पूरे दिल से करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट को ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो अपने उद्देश्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हों. भारत के लिए खेलना सम्मान और सौभाग्य की बात है.’ भारत का ऑस्ट्र्रेलिया दौरा 37 दिन का है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, ‘मैंने गिना कि वे कितने दिन यहां रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया में 57 दिन हैं. उन 57 दिनों में से अगर आप पांच मैच छोड़ दें तो आपके पास 32 दिन बचते हैं. दो मैच प्रधानमंत्री एकादश के लिए. तीस दिन वे छुट्टी लेने वाले थे. उन्हें पर्थ में एक अतिरिक्त दिन की छुट्टी मिली और अब एडिलेड में दो दिन की छुट्टी हो गई.मेरा उनसे अनुरोध है कि कृपया आकर अभ्यास करें. Tags: IND vs AUS , India vs Australia , Sunil gavaskar Health Tips: पाचन तंत्र के लिए बेहतर और ऊर्जा का पावर हाउस है मडुवे की रोटी, वजन घटाने में मददगार सर्दियों में केला खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान Neem Tree Benefits: सर्दियों में नीम आयुर्वेदिक गुणों से है भरपूर, स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए असरदार Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना दिया कब्रगाह...राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोहियों ने ये क्या कर डाला, देखिए तस्वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
बुमराह का सामना करना बुरे सपने जैसा, वो दाएं हाथ के वसीम अकरम... जस्टिन लेंगर ने अपनी ही टीम को डराया
CRICKET
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
बाबर आजम ने पाकिस्तानी दिग्गज प्लेयर की बराबरी, 219 दिन बाद बल्ले से कर पाए ये खास काम
SPORTS
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.