CRICKET

127 रन पर रोका... फिर 49 गेंद बाकी रहते किया काम तमाम, टी20 में टीम इंडिया का दबदबा

नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. 14 साल बाद ग्वालियर में क्रिकेट मैच की वापसी को भारत ने जीत दर्ज से यादगार बना दिया. भारतीय गेंदबाजों ने पहले धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की ओर से रखे गए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाए. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए. अभिषेक ने रनआउट से पहले 7 गेंदों पर 16 रन बनाए. संजू सैमसन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने नाबाद 39 रन बनाए वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया में एक साथ 2 डेब्यू… पहला रफ्तार का ‘सौदागर’ तो दूसरा है ऑलराउंडर, बांग्लादेश को करेंगे चित 3 साल बाद प्लेइंग XI में एंट्री… 3 विकेट लेकर की शानदार वापसी, आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ बना था क्रिकेटर बांग्लादेश की पारी 127 पर सिमटी इससे पहले, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने भी 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जिससे बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज नाबाद 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (27) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. सूर्यकुमार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे अर्शदीप सिंह ने सही साबित किया. लिटन दास (04) ने अर्शदीप के पारी के पहले ओवर में चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर शॉर्ट कवर पर रिंकू सिंह को आसान कैच दे बैठे. सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (08) ने हार्दिक पर छक्का मारा लेकिन अर्शदीप की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 14 रन हो गया. तौहीद तीन रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चक्रवर्ती की गेंद पर पदार्पण कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका आसान कैच टपका दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई. तौहीद ने अगली गेंद पर भी चौका मारा. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा. चक्रवर्ती 2021 टी20 विश्व कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मयंक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंका. बांग्लादेश ने पावर प्ले में 2 विकेट पर 39 रन बनाए बांग्लादेश ने पावर प्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए. तौहीद (12) हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और चक्रवर्ती के अगले ओवर में लॉन्ग ऑन पर पंड्या को कैच दे बैठे. मयंक ने महमूदुल्लाह (01) को डीप प्वाइंट पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. चक्रवर्ती ने जाकिर अली (08) को बोल्ड करके 10वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन किया. सुंदर ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो को अपनी ही गेंद पर लपककर टीम को छठा झटका दिया . रिषाद हुसैन (11) ने मयंक की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन चक्रवर्ती की गेंद पर पंड्या को कैच दे बैठे . तस्कीन अहमद (12) ने सुंदर पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन फिर रन आउट हो गए. पंड्या ने शोरीफुल इस्लाम (00) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप ने मुस्ताफिजुर रहमान (01) के विकेट उखाड़कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया. Tags: Hardik Pandya , India vs Bangladesh , Suryakumar Yadav , Varun Chakravarthy औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.